मेलघाट के लिए पुणे से भेजे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Oxygen concentrator sent from Pune for Melghat
मेलघाट के लिए पुणे से भेजे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मेलघाट के लिए पुणे से भेजे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन के अभाव में बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। कोरोना महामारी अब बड़े शहरों से ग्रामीण व दुर्गम इलाकों में भी पहुंच गई है। इसके मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ पुणे विस्डम की तरफ से अमरावती के मेलघाट के आदिवासियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया गया है। संस्था की तरफ से पांच ऑक्सिजन कंसंट्रेटर अमरावी के जिला शल्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया।

रोटरी क्लब ऑफ पुणे विस्टम के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि समाचरों से पता चला कि कोरोना अब मेलघाट जैसे दुर्गम इलाकों में भी पहुंच गया है और स्थानीय आदिवासियों में खौफ पैदा हो रहा है। इसके बाद मैंने वन्यजीवन प्रेमी किशोर रिठे से संपर्क किया और रिठे ने अमरावती के जिलाधिकारी शैलेश नवाल से चर्चा कर धारणी के अस्पताल के लिए ऑक्सिजन कंसंट्रेटरउपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की। इसके बाद  राहुल चौधरी, संस्था के सचिव श्रीकांत चाफेकर, संचालक (सेवा प्रकल्प) निलेश धोपाडे तुरंत ऑक्सिजन कांस्ट्रेटर खरीद कर अमरावती के लिए रवाना किया। अमरावतीमें श्री रिठे के हाथों ऑक्सिजन कंसंट्रेटरअमरावती के जिला शल्य चिकित्साधिकारी डा श्यामसुंदर को सौपदिया गया। ये ऑक्सिजन कंसंट्रेटर धारणी भेज दिए गए हैं। 


 

Created On :   7 Jun 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story