- Home
- /
- ओडिशा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची...
ओडिशा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची नागपुर

By - Bhaskar Hindi |15 May 2021 8:43 AM IST
ओडिशा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची नागपुर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार की रात करीब 10.35 बजे 7वीं ऑक्सीजन ट्रेन ओडिशा के अंगुल स्टील प्लांट से नागपुर पहुंची। लिक्विड ऑक्सीजन से भरे 4 टैंकर रेलवे स्टेशन पर उतारे गए। 15 टन क्षमतावाले इन टैंकरों के जरिए कुल 60 टन ऑक्सीजन मिली है। इनमें से 1 टैंकर मेडिकल, 1 टैंकर मेयो अस्पताल, 1 टैंकर पीली नदी स्थित भरतिया प्लांट व 1 टैंकर हिंगना स्थित आदित्य ऑक्सीजन प्लांट में भेजे गए हैं। भरतिया प्लांट व आदित्य ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन का उपयोग सिलेंडरों की रिफिलिंग के लिए किया जाएगा।
Created On :   15 May 2021 2:11 PM IST
Next Story