- Home
- /
- कामठी उपजिला अस्पताल में ऑक्सीजन...
कामठी उपजिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

डिजिटल डेस्क,नागपुर । कामठी के उपजिला अस्पताल में 35 घनमीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। ऊर्जा मंत्री डा. नितीन राऊत ने इसे आम लोगों के हित में सौंपा। अप्रैल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागपुर जिले के ऊर्जा मंत्री व पालकमंत्री डॉक्टर नितीन राऊत को ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में खापरखेड़ा बिजलीघर के ऑक्सीजन प्लांट को कामठी में स्थानांतरित किया गया।
ऊर्जा राज्य मंत्री प्राजक्त तानपुरे ने खापरखेड़ा व कोराडी बिजलीघर में जाकर 30 मई के पहले ऑक्सीजन प्लांट क्रियान्वित करने की बात कही थी। ऑक्सीजन प्लांट को इतने कम समय में क्रियान्वित करने के लिए उन्होंने सभी सहयोगियों को बधाई दी। ऑक्सीजन प्लांट को एबीयू कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक शशांक पटेल, रुचि पटेल ने मुख्य अभियंता घुगे, उपमुख्य अभियंता अनिल काटवे के मार्गदर्शन में प्लांट को क्रियान्वित किया।
Created On :   1 Jun 2021 11:25 AM IST