मेडिकल में हवा से बनेगी ऑक्सीजन , लगेंगे प्लांट

Oxygen will be made from air in medical, plants will be set up
मेडिकल में हवा से बनेगी ऑक्सीजन , लगेंगे प्लांट
मेडिकल पहुंचे यंत्र मेडिकल में हवा से बनेगी ऑक्सीजन , लगेंगे प्लांट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की काफी कमी हुई थी। अब तीसरी लहर की चेतावनी के बाद तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। इसी तैयारी अंतर्गत मेडिकल में 700 मरीजों की क्षमता वाले दो हवा से ऑक्सीजन तैयार करने वाले यंत्र पहुंचे हैं। अस्पताल प्रशासन जल्द ही इसे स्थापित करेगा, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। 

ट्रॉमा और हॉस्टल के सामने लगेंगे प्लांट
मेडिकल और मेयो में अब तक सबसे अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। कोविड के लिए मेडिकल में 900 और मेयो में 680 बेड हैं। दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के साथ-साथ मरीजों की मौतें भी हुई हैं। तीसरी लहर में ऐसी स्थिति न हो, इसलिए मेडिकल में दो एयर-टू-ऑक्सीजन प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। मेडिकल अस्पताल की मूल इमारत के 60 एचडीयू बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए निवासी डॉक्टर के हॉस्टल के सामने यह प्रकल्प तैयार होगा। दूसरा प्रकल्प ट्रॉमा केयर सेंटर में 100 बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगाया जाएगा। 

15 दिन में मशीनें लगा दी जाएंगी
पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत और जिलाधिकारी कार्यालय की मदद से मेडिकल में हवा से ऑक्सीजन बनाने का प्रोजेक्ट है। इसके लिए 3 मशीनें आने वाली हैं, जिसमें दो मशीनें आई हैं। इसे लगाने में 15 दिन का समय लगेगा। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा।
- डॉ. सुधीर गुप्ता, डीन, मेडिकल

 

Created On :   10 Aug 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story