वस्त्रोद्योग आयुक्त का पीए निकला लाखों का मालिक , घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया था 

PA of Textile Commissioner turned out to be owner of lakhs, caught red handed while taking bribe
वस्त्रोद्योग आयुक्त का पीए निकला लाखों का मालिक , घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया था 
वस्त्रोद्योग आयुक्त का पीए निकला लाखों का मालिक , घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया था 

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  वस्त्रोद्योग आयुक्त के निजी सहायक (पीए) नितीन सुरेश वर्मा को एसीबी ने  5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी के धरमपेठ स्थित आलीशान मकान की तलाशी में करीब 18 लाख 45 हजार 892 रुपए नकद, 120 ग्राम सोने के गहने व अन्य गृहोपयोगी वस्तुओं सहित करीब 38 लाख 36 हजार 857 रुपए का माल जब्त किया गया है। इस  संपति का ब्योरा एसीबी की जांच टीम एकत्रित कर रही है। 

एक दिन की रिमांड पर 
एसीबी ने आरोपी नितीन वर्मा को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  एसीबी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, न्यू ज्ञानेश्वर नगर, मानेवाड़ा रोड निवासी शिकायतकर्ता की सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी है। इस एजेंसी के 8 सुरक्षा गार्ड सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग नागपुर अंतर्गत नागपुर में विणकर सहकारी सूतगिरणी में तैनात हैं। इन गार्डों के वेतन का अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 और दिसंबर 2019 से अगस्त 2020 तक का करीब 9 लाख 46 हजार 832 रुपए का बिल मिलना बाकी था। इस बिल को पास करने के लिए नितीन वर्मा ने शिकायतकर्ता से 7 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। अंत में आरोपी 5 लाख रुपए में बिल पास करने के लिए तैयार हो गया। उधर शिकायकर्ता ने इस मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय में कर दी। बुधवार को एसीबी के दस्ते ने आरोपी नितीन वर्मा को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसीबी छानबीन कर रही है कि आरोपी ने संपत्ति किस तरह से एकत्रित की है।

Created On :   13 Nov 2020 10:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story