पेड न्यूज मामला : नरोत्तम मिश्रा को राहत नहीं, दो हफ्ते बढ़ी सुनवाई

Paid News Case: Narottam Mishra gets relief, not more than two weeks of hearing
पेड न्यूज मामला : नरोत्तम मिश्रा को राहत नहीं, दो हफ्ते बढ़ी सुनवाई
पेड न्यूज मामला : नरोत्तम मिश्रा को राहत नहीं, दो हफ्ते बढ़ी सुनवाई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को हाइकोर्ट कोई राहत नहीं मिली है। सुनवाई के दौरान नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने वाले राजेन्द्र भारती की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा और अधिवक्ता शशांक शेखर हाजिर हुए। उन्होंने युगलपीठ को बताया कि नरोत्तम मिश्रा और सुरेन्द्र दुबे की याचिकाओं को मध्य प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करने के लिए उन्होंने एक मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया है। इस बयान को सुनकर युगलपीठ ने कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर सुनवाई 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी।

बता दें कि मामला चुनाव आयोग के 23 जून को दिए उस आदेश से सम्बंधित है जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज से सम्बंधित मामले में दोषी पाते हुए 3 साल के लिए अयोग्य ठहराया गया था। चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देकर नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर खण्डपीठ में एक याचिका दायर हुई थी, जो ट्रांसफर होकर जबलपुर आ गई है।

Created On :   11 July 2017 11:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story