पालघऱ साधु हत्याकांड: ड्रोन की मदद से खोजे गए फरार आरोपी, पांच और गिरफ्तार

Palgha Sadhu murder case: Five absconding accused, arrested with the help of drones, arrested
पालघऱ साधु हत्याकांड: ड्रोन की मदद से खोजे गए फरार आरोपी, पांच और गिरफ्तार
पालघऱ साधु हत्याकांड: ड्रोन की मदद से खोजे गए फरार आरोपी, पांच और गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की अपराध शाखा (सीआईडी) ने पांच और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पांच व्यक्तियों को  मिलाकर अब तक इस मामले में 115 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से नौ नाबालिग हैं। घटना16 अप्रैल को गढ़चिंचले गांव में हुई थी जब दो साधु ड्राइवर के साथ किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने मुंबई से सूरत एक कार में जा रहे थे।  ग्रामीणों की एक भीड़ ने उन्हें रोक कर चोर होने के शक में पीट-पीट कर मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आरोपी बाद में घने जंगल में भाग गए थे जिन्हें पुलिस ने ड्रोन की सहायता की खोज निकाला।गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 13 मई तक सीआईडी हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।  


 

Created On :   2 May 2020 12:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story