जंगल में चल रहा था जुआ- 3 कारें, 13 मोबाइल जब्त, 10 आरोपी गिरफ्तार

Panagar police has caught 10 people playing gambling and drinking
जंगल में चल रहा था जुआ- 3 कारें, 13 मोबाइल जब्त, 10 आरोपी गिरफ्तार
जंगल में चल रहा था जुआ- 3 कारें, 13 मोबाइल जब्त, 10 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  जबलपुर। पनागर पुलिस ने 14 किलोमीटर दूर हिरन नदी के किनारे मुर्गा-दारू पार्टी के साथ बेलखेड़ा की सीमा पर जुआ खेलते 10 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से तीन कारें, 13 मोबाइल एवं करीब 42 हजार रुपये बरामद किये गए हैं। यह कार्रवाई पिछली रात की गई। उस समय तक मुर्गा व दारू पार्टी समाप्त हो गई थी तथा जुए का खेल शुरू हो गया था। कार से जुआ खेलने पहुँचे सभी 10 आरोपी अधारताल क्षेत्र के निवासी हैं। जिन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया, उनमें दिनेश बर्मन, राकेश रैकवार, मुकेश रैकवार, अमन विश्वकर्मा, मोनू नामदेव, करन सिंह, विजय शर्मा, जावेद खान, ऋषि चौधरी व आलोक कनोजिया शामिल हैं। बताया जाता है कि थाना प्रभारी संदीप अयाची, आरआर दुबे, पुष्पेन्द्र, नरेन्द्र चोरिया व भरत कुमार के दल को जब यह जानकारी मिली कि दोपहर से मुर्गा-दारू पार्टी चल रही है और उसके बाद अब जुआ खेला जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद जब छापा मारा गया तो वहाँ दस लोग जुआ खेल रहे थे। उक्त लोगों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। उनकी कारें एवं 13 मोबाइल भी जब्त कर लिए गए  हैं। इन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। 

इससे पहले भी की थी पार्टी 
उक्त लोग इससे पहले भी इसी तरह की पार्टी एवं जुए का आयोजन हिरन नदी के किनारे कर चुके हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे संडे होने के कारण ऐसी जगह पार्टी करने आए थे, जहाँ से पुलिस उनको नहीं पकड़ पाये। इनमें से कुछ व्यवसायी और उनसे जुड़े हुए लोग थे।

बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
कछियाना क्षेत्र में गत दिवस  एक चार साल के बच्चे को पुलिस ने रोते हुए मिलने पर पता लगाकर उसके घर वालों को सौंपा। हनुमानताल निवासी बच्चे से मिलते ही उसके परिजनों के खुशी से आँसू निकल आए। उन्होंने घमापुर थाने के रवि पंचमेश्वर एवं जेपी तिवारी का धन्यवाद दिया।

 

Created On :   31 Dec 2018 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story