अजयगढ़ के पंचमपुर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण अंतर्गत अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचमपुर में 20 से 23 जनवरी 2023 तक पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महा यज्ञ कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस 20 जनवरी शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा यज्ञशाला से प्रारंभ होकर पूरे गांव भ्रमण कर सिद्ध स्थल पंचम बाबा की परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। कलश यात्रा में सम्मिलित सभी कन्याओं, माता-बहनों ने सिर पर कलश धारण कर गायत्री मंत्र एवं मंगल गीत गाते हुए पूरे ग्रामवासियों को महायज्ञ में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में शनिवार को देवपूजन, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें समस्त देवशक्तियों का आवाहन, स्थापना एवं पूजन आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन को संपन्न कराने शांतिकुंज से आई ऋषि पुत्रों की टोली ने मनुष्य के जीवन में यज्ञ के महत्व, उपयोगिता एवं यज्ञ विज्ञान पर विस्तृत प्रकाश डाला कि कैसे एक व्यक्ति यज्ञीय जीवन को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक करता है बहुत ही सरल शब्दों में समझाया।
Created On :   22 Jan 2023 4:45 PM IST