- Home
- /
- पांचपावली कोविड अस्पताल मरीजों के...
पांचपावली कोविड अस्पताल मरीजों के लिए खुला, अब 36 बेड उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बहुप्रतीक्षित पांचपावली कोविड अस्पताल मरीजों के लिए खोल दिया गया है। 110 बेड क्षमता वाले इस अस्पताल में फिलहाल दो माले पर 36 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। यहां मनपा का पहला लिक्विड ऑक्सीजन टैंक मंगलवार को काम करने लगा। जल्द ही पूरी क्षमता के साथ ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने का मनपा प्रशासन ने दावा किया है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण
महापौर दयाशंकर तिवारी, स्वास्थ्य समिति सभापति संजय महाजन, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, आशी नगर जोन सहायक आयुक्त गणेश राठोड़, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता खंडाइत ने कोविड अस्पताल में व्यवस्था का मुआयना किया। महापौर ने कहा कि मनपा अस्पताल ऑक्सीजन की पूर्ति में आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है अब इस अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए भाग-दौड़ को विराम मिला है। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में मनपा के सहयोग पर अभिनंदन किया। आसरा फाउंडेशन के आसरा चैरिटेबल मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक, शांति नगर का अस्पताल के संचालन में सहयोग है। संस्थाध्यक्ष डॉ. अवेज हसन ने मनपा का सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
Created On :   12 May 2021 9:58 AM IST