बिल वसूली कर रहे बिजली कर्मचारी से पंचायत समिति उपभापति ने की मारपीट, 6 पर मामला दर्ज

Panchayat Samiti Deputy Chairman beat up electricity employee collecting bill, case registered on 6
बिल वसूली कर रहे बिजली कर्मचारी से पंचायत समिति उपभापति ने की मारपीट, 6 पर मामला दर्ज
बिल वसूली कर रहे बिजली कर्मचारी से पंचायत समिति उपभापति ने की मारपीट, 6 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, माजलगांव । बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गए लाइनमैन से पंचायत समिति के उपसभापति सहित कुछ लोगों ने मारपीट की।जानकारी के अनुसार माजलगांव तहसील के पात्रुड परिसर में 33 के. वी. उपकेंद्र कार्यालय में कार्यरत बिजली विभाग के लाइनमैन  विश्वास अशोक रोडे शिंदेवाडी गांव में बकाया बिल की वसूली कर रहे थे तभी पंचायत समिति के उपसभापति डॉ. वसीम मनसबदार ने फोन कर कहा कि ढोरगांव परिसर की बिजली  गुल हो गई  है।  लाइनमैन ने  उन्हें बिजली बिल वसूली के बाद लाइन शुरु करने की बात कही।  उनकी बात पर उपसभापति आक्रोशित हो उठे और  छह लोगों के साथ आ धमके। लाइनमैन से  मारपीट  शुरु कर दी।  आरोपियों ने लाइनमैन को   वाहन में  बैठाकर  अपने पात्रुड स्थित हास्पिटल लेकर गये वहां  हास्पिटल के बाथरुम में ले जाकर  लकड़ी तथा पाइप से पिटाई की।  घटना में लाइनमैन विश्वास रोडे घायल हुए हैं।  उनकी  शिकायत पर पंचायत समिति के उपसभापति डॉ. वसीम मनसबदार सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सुरेश पाटील कर रहे हैं।

Created On :   26 July 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story