- Home
- /
- नियंत्रण में नहीं आ रही महामारी,...
नियंत्रण में नहीं आ रही महामारी, ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोग: फडणवीस

डिजिटल डेस्क,मुंबई । विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना नियंत्रण को लेकर राज्य में हाथ से बाहर निकलती स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यरुप से ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना मरीजों की हो रही मौतों और कोरोना से होनेवाली मौत के आंकड़े पारदर्शी तरीके से न पेश किए जाने पर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया है। फडणवीस ने पत्र में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में 18 जून तक कोरोना से मौत में 37.16 प्रतिशत जबकि मुंबई में 35.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
पत्र के मुताबिक केईएम अस्पताल में आईसीयू में 10 मरीजों की मौत ऑक्सीजन के अभाव में होने की बात सामने आयी है। पिछले दिनों जोगेश्वरी के ट्रामा केंद्र में 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते होने का खुलासा हुआ था। इस तरह से मरीजों की मौत होना स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था से जुड़ी खामियों को उजागर करता है। कोरोना के समय ऑक्सीजन की उपलब्धता पर निगरानी रखना जरूरी है। कोरोना के कहर के बीच मानवीय भूल से लोगों की मौत न हो इसका ध्यान रखना आवश्यक हैं। फडणवीस ने कहा है कि अभी भी कोरोना की मौत के सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि पारदर्शी तरीके से यह आकड़े राज्य की जनता के सामने आने चाहिए।
Created On :   20 Jun 2020 2:12 PM GMT