- Home
- /
- अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में...
अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पन्ना और नेपाल की टीम विजयी

डिजिटल डेस्क पन्ना। स्थानीय नजरबाग मैदान पर चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। जिसमें नेपाल टीम के भूपेंद्र की शानदार हैट्रिक के चलते बहराइच नेपाल ने डीएफए पन्ना को 4-0 से तथा स्थानीय नगरपालिका इलेवन परिषद पन्ना ने डीएफए सतना को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज खेले गए दूसरे मैच में बहराइच नेपाल ने एक तरफा खेल दिखाते हुए डीएफए पन्ना को 4-0 से हरा दिया। मैच की शुरुआत से ही नेपाल ने अपना दबदबा बनाते हुए पन्ना डीएफए की गोल पर जबरदस्त हमले किए। उनके सेंटर फॉरवर्ड भूपेंद्र ने खेल के 10वें मिनट में ही पहला गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। इसके बाद भूपेंद्र 25वें और 38वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
वहीं नेपाल की ओर से चौथा गोल कृष साई ने किया। इससे पूर्व खेले गए पहले मैच में स्थानीय नगरपालिका इलेवन पन्ना ने डीएफए सतना को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच की शुरुआत से ही पन्ना और सतना दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर जबरदस्त आक्रमण किए लेकिन दोनों ही टीमों के गोल रक्षकों के शानदार बचाव के चलते फस्र्ट हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। सेकेण्ड हाफ में पन्ना ने लगातार गोल करते कुछ अच्छे मूव बनाए। मैच के 55वें मिनट में पन्ना टीम के दसवें नंबर के खिलाडी पारस ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही जिसमें पन्ना टीम के गोलकीपर सौरभ का भी शानदार प्रदर्शन रहा। आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक लक्ष्मीकांत शर्मा और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि छत्रशाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा रहे। दोनों मैचों की कमेण्ट्री पहलवान सिंह, इशाक अली और राजकुमार वर्मा ने की।
मैच के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीणा पाण्डेय, जिला फुटबाल एसोसिएशन अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल यादव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता विष्णु पाण्डेय, हनुमंत प्रताप सिंह, विक्रांत मिश्रा, शशि परमार, पार्षद संगीता राय, रवि पाण्डेय, अल्पेश शर्मा, राजेन्द्र कुशवाहा, दिलीप शिवहरे, सुभाष द्विवेदी, बृजेन्द्र सिंह यादव, रंजीत शर्मा, रूपेश मोदी, प्रकाश खरे, लॉरेंस, लखन रैकवार, राजकुमार रिछारिया, राजेश मिश्रा, शिव कुमार मिश्रा, अरविंद साहू, लोकेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर एस.एस. राठौर, इदरीश शर्मा, मनीष शर्मा, अतुल द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह यादव क्रीडा अधिकारी, विनय अवस्थी, दीपक शर्मा, मोटीं शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
आज खेले जायेंगे यह मैच
सोमवार को आयोजित होने वाले मैचों में पहला मैच दोपहर ०१ बजे से पंजाब एफसी फगवाड़ा व टाउन कोचिंग सेंटर केरला तथा
दूसरा मैच बनारस व बालाघाट के बीच दोपहर ०३ बजे से खेला जायेगा।
Created On :   5 Dec 2022 5:23 PM IST