- Home
- /
- फिल्मी स्टाइल में डायल 100 लूट...
फिल्मी स्टाइल में डायल 100 लूट युवती को घर से किडनैप कर ले गए बदमाश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में फिल्मी स्टाइल में एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों ने पुलिस की डायल 100 गाड़ी को पहले लूटा और फिर पुलिसवालों की वर्दी उतरवाकर एक लड़की के घर जाकर उसका अपहरण कर लिया। पन्ना के एसपी इकबाल रियाज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन पुलिसकर्मियों को बांधने के बाद डायल 100 गाड़ी करीब 45 मिनट तक गुंडों के पास रही। एसपी ने कहा कि उनको पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक कटारे पर अब पीड़ित छात्रा के दोस्त ने लगाया रेप का आरोप
ऐसे दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने इस घटना को अमानगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया। रियाज ने बताया, "डायल 100 गाड़ी को शनिवार रात लगभग 11:30 बजे एक फोन आया। एएसआई सुभाष दुबे, हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश मंडल और ड्राइवर शराफत खान ने इस पर एक्शन लिया और बामोरी गांव के बाहरी इलाके में पहुंचे जहां उन्हें एक व्यक्ति मुंह के बल जमीन पर लेटा दिखा। इसके बाद जैसे ही तीनों गाड़ी से उतरकर उसके पास गए, वह झटके से उठ खड़ा हुआ और उनपर बंदूक तान दी। उसने तीनों से किनारे हो जाने और कपड़े उतारने को कहा और बाद में साथियों की मदद से उन्हें बांध दिया।"
लड़की के पिता ने बताई आपबीती
पुलिसवालों को एक कार में बंद करने के बाद बदमाशों ने खाकी वर्दी पहनी और डायल 100 गाड़ी से उसी गांव की 20 वर्षीय लड़की के घर पहुंचे। लड़की के पिता ने बताया कि रात में वह दरवाजा खोलने से हिचक रहा था। उसने बताया, "बाहर पुलिस की गाड़ी देखकर ही मैंने दरवाजा खोला।" पुलिस बनकर गए बदमाशों ने उससे कहा कि उसकी बेटी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन जाना होगा। इसके बाद वह हम दोनों को गाड़ी में ले जाया जाने लगा और रास्ते में मुझे फेंक दिया गया।
MP : होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा को लगवाए 168 थप्पड़
बदमाशों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार, लड़की को उठाने के बाद बदमाशों का गैंग वहां पहुंचा जहां पुलिसकर्मियों को बांध कर छोड़ा था। बदमाशों ने उनकी वर्दी और गाड़ी की चाबी वापस कर दीं और लड़की को अपने साथ ले गए। वापस अमानगंज स्टेशन पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी। पन्ना के एसपी ने कहा, "हमारे पास कुछ सुराग हैं और उनकी मदद से हमने गुंडों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं।" बदमाशों में से एक की पहचान हत्या के आरोपी के रूप में हुई है। लड़की का अपहरण करने का मकसद अब तक साफ नहीं है।
मप्र में जुआ, शर्त,लॉटरी और हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी लगाने का प्रावधान हुआ
डीआईजी व पुलिस अधीक्षक इस मामले पर नजर रखे हुए हैं तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय पुलिस टीमों को निरन्तर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। डीआईजी छतरपुर अनिल महेश्वरी ने कहा कि वारदात में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ व युवती को सकुशल मुक्त कराने के लिए पुलिस टीमें सक्रियता से लगी हुई हैं। शीघ्र ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
Created On :   29 Jan 2018 10:49 AM IST