पन्ना पुलिस टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

Panna police team won the final match
पन्ना पुलिस टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
पन्ना प्रीमियर क्रिकेट लीग पन्ना पुलिस टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

डिजिटल डेस्क पन्ना। पुरूषोत्तमपुर में पन्ना प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेण्ट का आयोजन युवा समाजसेवी पंडित सौरभ गौतम द्वारा किया गया। जिसके फाईनल में रानीगंज व पन्ना पुलिस टीम के बीच मैच खेला गया। जसमें रानीगंज ने 16 ओवर में 148 रन बनाए रानीगंज टीम से मौसम खान में 59 रन, जप्पू ने 29, अमर 14 रन, संजू के 20 रनों की बदौलत रानीगंज ने विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना पुलिस टीम के वीरेंद्र ने 26 गेंदों में 80 रन बनाए। नीरज ने 30 रन, आदित्य पाण्डेय ने 25 रन बनाए और पन्ना पुलिस ने फाईनल मुकाबला अपने नाम किया। इस टूर्नामेण्ट में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह रहे। वहीं विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, पत्रकार बृजेन्द्र गर्ग, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, जीतेन्द्र सिंह जाटव, सौरभ पटैरिया, रमन दीक्षित उपस्थित रहे। वही मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र और मैन ऑफ द सीरीज भी वीरेंद्र के नाम रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रिया बुंदेला ने कमेटी में सहयोग करते हुए २१०० रूपए की राशि देकर कमेटी का हौंसला बढाया। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी देकर पुरूस्कृत किया गया। वहीं विजेता टीम को आयोजक सौरभ गौत्म द्वारा अपनी ओर से ३१०० रूपए एवं उपविजेता टीम को ३००० रूपए का ईनाम दिया गया। इसके अलावा सभी खिलाडियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक सौरभ गौतम द्वारा टूर्नामेण्ट को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

Created On :   31 Jan 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story