पन्ना के शिक्षक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतयोगिता में चमके

डिजिटल डेस्क पन्ना। स्कूल शिक्षा विभाग की 9वीं 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले मैच में रंजीत सिंह कुशवाहा ने 39 रन बनाएं एवं 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मीतेश तैलंग ने दो महत्वूर्ण विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पन्ना जिले से 4 खिलाड़ी संभाग की टीम में खेल रहे हैं सभी खिलाडियों का जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। दूसरे मैच में मीतेश तैलंग ने 53 रन एवं बल्लेबाज मनी बुदेला ने 19 रन बनाए और रंजीत सिंह कुशवाहा ने 1 विकेट लिया और दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। मैच में शिक्षा विभाग के संचालक के.के. द्विवेदी, सहायक संचालक आलोक खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कनक प्रसाद एवं रणजी खिलाड़ी शैलेश शुक्ला उपस्थित रहे और खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन किया। खिलाडियों ने भी इस उपलब्धि का श्रेय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा, सहायक संचालक श्रीमती साधना अवस्थी, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार को दिया जिनके द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं एवं मार्गदर्शन के कारण ही वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
Created On :   16 Feb 2023 10:28 AM IST