फीस वसूली पर स्कूलों के खिलाफ पालकों ने बुलंद की आवाज

Parents raised their voice against schools on fee recovery
फीस वसूली पर स्कूलों के खिलाफ पालकों ने बुलंद की आवाज
फीस वसूली पर स्कूलों के खिलाफ पालकों ने बुलंद की आवाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के बावजूद स्कूल पूरी फीस वसूलने के लिए पालकों पर दबाव बना रहे हैं। राज्य सरकार ने आरटीई अंतर्गत प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की फीस में 50 प्रतिशत कटौती की है। उसी तर्ज पर पालकों से फीस लेने की मांग को लेकर पालक संगठनों ने काले वस्त्र पहनकर संविधान चौक में प्रदर्शन किया।

नहीं मान रहे सरकारी आदेश
पालक संगठनों का कहना है कि, सरकार फीस में कटौती कर रही है, फिर पालकों से पूरी फीस वसूल करने का कोई अधिकार नहीं बनता। दरअसल पालक, शिक्षक एसोसिएशन को फीस तय करने का शिक्षा अधिकार कानून में प्रावधान है। इस नियम का किसी भी स्कूल ने पालन नहीं किया। अपनी मर्जी से फीस तय कर रखी है। पालकों से फीस वसूलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जो पालक फीस भरने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें टीसी थमाई जा रही है।  

बनाई मानव श्रृंखला
आंदोलन में भारतीय अभिभावक संघ, विदर्भ पैरेंट्स संघ, स्वामी अवधेशानंद स्कूल संघ, आरटीई एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क किनारे मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोष व्यक्त किया। आंदोलन का नेतृत्व संगठनों के प्रमुख अभिषेक जैन, मो. शाहिद शरीफ, अरविंद नांदगवे, अमित होस्टिंग, भवानी चौबे, अमित नायडू, मीना तिवारी, संदीप अग्रवाल, गिरीश पांडे, प्रकाश जायस्वाल, पंकज गुलाने, कमल नामपल्लीवार, फरहद शेख, दीपाली इंगले, मोना चोपड़े आदि ने आंदोलन का नेतृत्व किया।

Created On :   14 Jun 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story