परिमल वैद्य होंगे वीसीए के नए सचिव

Parimal Vaidya will be the new Secretary of Vidarbha Cricket Association
परिमल वैद्य होंगे वीसीए के नए सचिव
परिमल वैद्य होंगे वीसीए के नए सचिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परिमल वैद्य विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के नए सचिव होंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, नए संविधान अपनाने के बाद वीसीए में हो रहे चुनाव में नामांकन दाखिले के बाद प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण सभी छह कार्यकारी समिति सदस्य और चयन समिति के 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 30 दिसंबर को हाेने वाली आमसभा में की जाएगी। वीसीए की पिछली कार्यकारिणी में परिमल वैद्य सहसचिव थे। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीसीए के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के रूप में क्रमश: एड. आनंद जायस्वाल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटर प्रशांत वैद्य और मुरली पंतुला अपनी-अपनी दूसरी पारी के लिए निर्विरोध चुने गए। वहीं पिछले कार्यकारिणी में सदस्य रहे हेमंत गांधी वीसीए के अगले सहसचिव होंगे। इसके अलावा अह्लाद गोखले कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं वीसीए की जूनियर चयन समिति में तरुण पटेल के स्थान पर प्रमोद कुलकर्णी को उम्मीदवारी दी गई। शेष सभी सदस्य अपनी दूसरी पारी के लिए निर्विरोध चुने गए।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी 

  • एड. आनंद जायस्वाल (अध्यक्ष), प्रशांत वैद्य (उपाध्यक्ष), परिमल वैद्य (सचिव), हेमंत गांधी (सहसचिव), मुरली पंतुला (कोषाध्यक्ष), अल्हाद गोखले (कार्यकारी सदस्य)। 
  • चयन समिति : सीनियर 
  • सुनील हेड़ाऊ, जयंती राठौड़, अनिरुद्ध काणे
  • चयन समिति : जूनियर 
  • प्रमोद कुलकर्णी, अतुल सहस्त्रबुद्धे, किशोर वाकोड़े
  • चयन समिति : महिला
  • मेधा बुटी सावजी, सुशीला सी, लक्ष्मी यादव।

Created On :   26 Dec 2018 4:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story