- Home
- /
- मस्ती की पाठशाला में सामने आया ...
मस्ती की पाठशाला में सामने आया नन्हे-मुन्नों का टैलेंट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित 15 दिवसीय मस्ती की पाठशाला के समापन कार्यक्रम में बच्चों के नृत्य, गायन, ड्राइंग से अपनी टैलेंट का प्रदर्शन किया। परिंदे यूथ फाउंडेशन की ओर से अजनी स्थित रेलवे मेन्स स्कूल में आयोजित कैंप के समापन कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर नृत्य, गायन व अन्य कलाओं के जरिए बता दिया कि, वे किसी से कम नहीं हैं। अगर उन्हें मौका मिले तो वे भी सपनों काे साकार कर सकते हैं। फाउंडेशन की ओर से 4 अप्रैल से आयाेजित शिविर में तीन सौ बच्चों ने भाग लिया। अधिकतर बच्चे आस-पास स्थित मनपा स्कूल और मलीन बस्ती के थे। शिविर में उन्हें योग, मेंहदी, रंगोली, नृत्य, गायन, क्ले मॉडलिंग, चित्रकारी, कैलीग्राफी समेत कई कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष अवि अग्रवाल के नेतृत्व में रेशमा नोटानी, रुचि छाबरा, हुजेफा सैफी समेत 40 सदस्यों सहयोग किया।
प्रोफेशनल पर्सन कर रहे गाइडेंस
वंचित वर्ग के बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विविध क्षेत्रों के पेशेवरों ने प्रेरित किया। सीए पवन सारडा ने बच्चों को बताया कि, अभ्यास से ही प्रवीणता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि चाहे वे किसी भी क्षेत्र में करियर बनाए पर वहां अपना सबसे अच्छा प्रदान करें। डॉक्टर तृप्ति ने बच्चों को खेल-खेल में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करने की प्रेरणा दी। गार्गी अपराजित ने बच्चों को गुड व बैड टच के बारे में समझाया। एडवोकेड झंकृति बाधनी ने बच्चों को लॉ एंड आर्डर का महत्व समझाया और अपने लिए हमेशा संषर्घ करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही राहुल राय, फारीन खान ने बच्चों को अहम जानकारी प्रदान की।
जिला सूचना अधिकारी अनिल गडेकर को बेस्ट पीआरओ का पुरस्कार
एक राष्ट्र, एक संकल्प और एक स्वर का महत्व आज भी है और यह भावना समाज में है। इसे और प्रभावी बनाना ओपिनियन मेकर्स का काम है। यह विचार जिलाधिकारी अश्विन मुदगल ने व्यक्त किए। वे रविवार को प्रेस क्लब में राष्ट्रीय पब्लिक रिलेशन डे पर पब्लिक रिलेशन साेसायटी ऑफ इंडिया के नागपुर शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अनिल गडेकर को बेस्ट पीआरओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीपकुमार मैत्र ने की और वेकोलि के जनसंपर्क अधिकारी एसी सिंह, महाजेनको के जनसंपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते आदि उपस्थित थे।
Created On :   22 April 2019 2:13 PM IST