- Home
- /
- सीताबर्डी बाजार में फिर शुरू होगी...
सीताबर्डी बाजार में फिर शुरू होगी पार्किंग व्यवस्था

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उपराजधानी के सीताबर्डी बाजार में शनिवार से वाहन पार्क किए जा सकेंगे। बता दें ट्रैफिक पुलिस ने 7 मार्च को नोटिफिकेशन निकाल कर इस क्षेत्र को 7 अप्रैल तक के लिए नो पार्किंग ज़ोन घोषित किया था। जिसके खिलाफ सीताबर्डी मर्चेंट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
उपसमिति रखेगी पार्किंग व्यवस्था पर नजर
शुक्रवार को हाईकोर्ट यातायात विभाग उपायुक्त ने बताया कि आगे से बगैर विभागीय आयुक्त की उपसमिति से परामर्श किये बैगर वे ऐसी अधिसूचना नही निकलेंगे। कोर्ट ने उपसमिति को सीताबर्डी बाजार की पार्किंग व्यवस्था पर नज़र रखने के आदेश दिए है। दरअसल मार्च में पुलिस ने अधिसूचना जारी कर सीताबर्डी मेन रोड को नो-पार्किंग जोन घोषित किया था, इससे इस मार्ग पर किसी भी चार पहिया या दो पहिया वाहन को खड़ा करने पर प्रतिबंध लग गया है। व्यापारियों ने यातायात विभाग की इसी अधिसूचना को नियमों के विरुद्ध बताते हुए निर्णय रद्द करने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की थी।
यह है मामला
याचिकाकर्ताओं की दुकानें सीताबर्डी मेन रोड पर हैं। व्यापारियों के अनुसार विभाग के इस फरमान से उनका धंधा ठप हो गया है, क्योंकि यातायात विभाग ने पार्किंग की पर्यायी व्यवस्था मानस चौक से मॉरिस कॉलेज टी-प्वाइंट मार्ग पर की है। कोई भी ग्राहक यहां वाहन खड़ा कर दो किमी दूर सीताबर्डी बाजार में खरीदारी करने नहीं आना चाहता। याचिकाकर्ता के अनुसार सीताबर्डी मेन रोड 18 मीटर चौड़ा है, जिसके दोनों ओर पार्किंग की अनुमति है और अगर कोई भी इस मार्ग पर पार्किंग नियमों का उल्लंघन करता है, तो यातायात पुलिस को इसका ध्यान रखना चाहिए। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के ही एक पुराने आदेश की दलील दी है। उनके अनुसार बाजार से जुड़े एक अन्य मामले में हाईकोर्ट ने 10 मीटर तक रोड को आवागमन के लिए उपलब्ध कराकर दोनों छोर का कुछ हिस्सा पार्किंग के लिए निर्धारित कर रखा है। उल्लेखनीय है कि सीताबर्डी उपराजधानी का सबसे बड़ा मार्केट एरिया है और यहां पार्किंग को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। कोर्ट के फैसले से लोगों को भी राहत मिलेगी।
Created On :   6 April 2018 4:09 PM IST