गलत जगह पार्किंग करना पड़ा महंगा, दो वाहन चालकों पर मामला दर्ज

Parking was costly in the wrong place, case filed against two drivers
गलत जगह पार्किंग करना पड़ा महंगा, दो वाहन चालकों पर मामला दर्ज
अमरावती गलत जगह पार्किंग करना पड़ा महंगा, दो वाहन चालकों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत पुराने कॉटन मार्केट की दीवार से लगकर केवल 20 वाहनों को खड़े रखने की अनुमति होते हुए इस मार्ग पर अनेकों मालवाहक वाहन अपनी गाड़ियों को रास्ते पर खड़े करते हैं। जिससे परिसर में किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस कारण ट्रैफिक पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक वी.डी. केदारे ने बुधवार को यहां खड़े दो वाहन जब्त कर वाहन चालकों पर धारा 283 के तहत कोतवाली थाने मेंं मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने विलास नगर मेंं रहने वाले ओमप्रकाश सुधामा कलंबे (54) की कार क्रमांक एमएच-27, बीएक्स- 4776 और विलास नगर के निकट बजरंग नगर निवासी अंकुश बंडू मते की एमएच-27, बीएक्स-3508 इस तरह दो वाहन कोतवाली थाने में जमा कर वाहन चालकों पर धारा 283 के तहत मामला दर्ज किया है। 
  
 

Created On :   5 Aug 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story