दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप में हर उम्र के पार्टिसिपेट, दिख रहा गजब का जज्बा

Participation of every age in Dainik Bhaskar Garba Workshop in nagpur
दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप में हर उम्र के पार्टिसिपेट, दिख रहा गजब का जज्बा
दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप में हर उम्र के पार्टिसिपेट, दिख रहा गजब का जज्बा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव के लिए हर उम्र वर्ग से लेकर हर पेशे का व्यक्ति जुड़ा है। हर किसी में गजब का जज्बा दिखाई दे रहा है।  सभी अपने-अपने अनुसार ड्रेस सिलेक्ट कर रहे हैं। हर प्रतिभागी की तैयारी जोरों पर है। प्रशिक्षकों द्वारा वर्कशॉप में हर प्रतिभागी को ट्रेंड किया जा रहा है। प्रतिभागियों का कहना है प्रैक्टिस के दौरान ही पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। गरबा महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा ड्रेस के साथ ही सोशल मैसेज वाली कैप्स का भी सिलेक्शन किया जा रहा है, ताकि गरबा के साथ हर व्यक्ति तक सोशल मैसेज भी पहुंचे। हाउस वाइफ से लेकर वर्किंग वुमंस सभी अपना टाइम एडजेस्ट कर वर्कशॉप में पहंुच रही हैं। गरबा महोत्सव में डॉक्टर्स भी शामिल हुए हैं। अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर पूरे उमंग और उत्साह के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

एडवांस पेटर्न का होगा कॉस्ट्यूम
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में मेरा पहला वर्ष है। पेशे से डॉक्टर होने के कारण टाइम निकालने में प्रॉबलम होती है, लेकिन गरबा का जोश इतना है कि टाइम एडजेस्ट हो जाता है। दैनिक भास्कर टीम द्वारा हमारे टाइम के अलावा दूसरे बैच में भी एडजेस्ट कर लिया जाता है, इसलिए गरबा का हर स्टेप भी सीख पा रहे हैं। गरबा के लिए एडवांस पैटर्न का कॉस्ट्यूम सिलेक्ट किया है, ताकि प्राइज जीत सकें। 
डॉ. मनीषा मनवानी

पारिवारिक माहौल मिलता है
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में पिछले 5 वर्ष से पार्टिसिपेट कर रहा हंू। यहां का माहौल पारिवारिक है। सभी पार्टिसिपेट और प्रशिक्षक का एक दूसरे से सामंजस्य है। गरबा करने के साथ ही एक्सरसाइज भी हो जाती है। दैनिक भास्कर गरबा गुजरात की तर्ज पर होने से जो पार्टिसिपेंट यहां एक बार आ जाता है, वो दोबारा किसी और गरबा में नहीं जा सकता है। 
डॉ. राजेन्द्र राय

प्रॉप्स भी करेंगे यूज
गरबा के लिए विशेष ड्रेस पहनने वाला हूं। ड्रेस के साथ ही प्रॉप्स भी यूज करेंगे। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव के लिए हर प्रतिभागी में जीतने की होड़ है। गरबा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र वर्ग के लोगों में उत्साह है। प्रैक्टिस के दौरान प्रतिभागियों में इतना जोश और उत्साह है, तो गरबा मैदान में तो सभी प्रतिभागी धमाल करने वाले हैं। 
डॉ. सिद्धार्थ जैन

गरबा के टाइम पर फ्री रहते हैं
पिछले दो वर्ष से दैनिक भास्कर गरबा में आ रहा हंू। यहां पर सभी पार्टिसिपेट एक दूसरे का साथ देते हैं। प्रशिक्षक भी गुजरात से गरबा सिखाने आते हैं। इसलिए यह गरबा विशेष है। यहां पर हर पेशे के लोगों से मुलाकात होती है। प्रैक्टिस के लिए 10 दिन और गरबा के लिए 4 दिन फ्री रखते हैं, ताकि पूरा ध्यान मां की अाराधना में दे सकें।
डॉ. प्रवेश डोंगरे

गरबा विनर के लिए बंपर प्राइज
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2018 में बेस्ट डांसर मेल और फीमेल के लिए हीरो मेस्ट्रो और हीरो प्लेजर गाड़ी का इनाम दिया जाएगा।

ये हैं प्रायोजक
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2018 में हीरो मोटो कॉर्प, हैप्पिनेस पार्टनर, दिनशॉज डेयरी प्रोडक्ट, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम, चैनल पार्टनर इन बीसीएन, वेबरेज पार्टनर कोका कोला हैं।

रजिस्ट्रेशन शुरू है
गरबा महोत्सव 2018 में भाग लेने के लिए अजंता हॉल मेडिकल चौक के पास सुबह 11 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9860394430 पर संपर्क करें।

 

Created On :   5 Oct 2018 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story