वीएनआईटी में स्पेस रिसर्च टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर , नागपुर की भागीदारी

Participation of Space Research Technology Incubation Center, Nagpur in VNIT
वीएनआईटी में स्पेस रिसर्च टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर , नागपुर की भागीदारी
वीएनआईटी में स्पेस रिसर्च टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर , नागपुर की भागीदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) और इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) के बीच हाल ही में सामंजस्य करार हुआ है। इसके तहत इसरो ने वीएनआईटी में स्पेस रिसर्च टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर शुरू किया है।  इस सेंटर के माध्यम से वीएनआईटी को दो वर्षों के लिए फंडिंग दी जाएगी। इसका उपयोग इसरो से संबंधित रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए होगा। वीएनआईटी ने इस सेंटर के लिए अपने एकेडमिक ब्लॉक में 5000 वर्ग फीट जगह इसरो को दी है।  साथ ही, यह सेंटर अपने अधिकार क्षेत्र में शिक्षाविदों व इंडस्ट्री के बीच अनुकूल माहौल स्थापित करने के लिए कार्य करेगा। इस सेंटर का कार्यक्षेत्र महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, गोवा, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव क्षेत्र होंगे। यह इंक्यूबेशन सेंटर युवाओं को स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़े स्टार्ट-अप आइडिया के प्रति प्रेरित करेगा। 
 

Created On :   20 March 2021 9:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story