सरकारी विज्ञापन में कांग्रेस मंत्री का नाम न होने से पार्टी नाराज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सरकारी विज्ञापन में कांग्रेस मंत्री का नाम न होने से पार्टी नाराज

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। राज्य की महा आघाडी सरकार के विज्ञापन में कांग्रेस मंत्रियों का नाम-तस्वीर न होने पर पार्टी ने नाराजगी जताई है। सरकार के महा जॉब्स योजना को लेकर प्रकाशित विज्ञापन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता अजित पवार, उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक, कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटील व राज्यमंत्री अदिति तटकरे की तस्वीर है पर सरकार में शामिल कांग्रेस के किसी मंत्री का नाम-तस्वीर नहीं है।

हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने कहा है कि देसाई ने माना कि यह गलती हुई है।  इस पर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने यह कहते हुए नाराजगी जताई कि यह विज्ञापन महाराष्ट्र सरकार का है अथवा शिवसेना-राकांपा का। उन्होंने सवाल किया कि इसके लिए महा आघाडी सरकार के प्रोटोकाल का पालन क्यों नहीं किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सांसद राजीव सातव ने भी ट्विट कर नाराजगी जताई। सातव ने कहा कि यह योजना अच्छी है और इसके लिए हमारा समर्थन है पर इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि यह सरकार गंठबंधन की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में इस, विज्ञापन में संशोधन होगा और फिर से ऐसी चुक नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस विज्ञापन के जरिए ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा सुना है कि महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस भी शामिल है। पर युवाओं को रोजगार देने वाले सरकारी विज्ञापन में कांग्रेस कहां है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सामने नतमस्तक होने से बेहतर है कि इनसे लडिए वर्ना पार्टी खत्म हो जाएगी।   इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के राजस्व मत्री थोरात ने कहा कि मेरी उद्योगमंत्री देसाई से चर्चा हुई है। उन्होंने माना कि गलती हुई है, आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा। थोरात ने कहा की तीनों दलों के बीच समन्वय का अभाव नहीं है।  
 

Created On :   16 July 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story