पार्टी दिखा सकती है विधायक भुयार को बाहर का रास्ता

Party can show MLA Bhuyar the way out
पार्टी दिखा सकती है विधायक भुयार को बाहर का रास्ता
अमरावती पार्टी दिखा सकती है विधायक भुयार को बाहर का रास्ता

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी के भीतर गुरुवार को दिन भर उठापटक का दौर चलता रहा। पार्टी अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजू शेट्टी अमरावती दौरे पर हैं। मोर्शी के हिवरखेड़ में विशाल रैली का आयोजन किया गया, लेकिन रैली के प्रचार के लिए लगाए गए बैनर्स से पार्टी के एकमात्र विधायक देवेंद्र भुयार की तस्वीरें नदारद रहीं। उन्हें रैली से भी दूर रखा गया। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

विधायक भुयार पार्टी में लंबे समय से असक्रिय रहने के साथ ही कार्यकर्तओं से भी दूरी बनाए जाने की शिकायतें मिलती रही हैं। इस बात को लेकर शेट्टी और भुयार के बीच काफी मतभेद भी रहे हैं। लिहाजा विदर्भ के दौरे पर आए किसान नेता शेट्टी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर मोर्शी के हिवरखेड़ में फैसला लेने का बयान दिया। बता दें कि मोर्शी से स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी के विधायक देवेंद्र भुयार किसान नेता राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकारी पक्ष के एकमात्र विधायक हैं। यदि उन्हें पार्टी से हटाया जाता है तो पार्टी विधायक हीन हो जाएंगे।

Created On :   25 March 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story