पार्टी प्रमुख राजू शेट्‌टी ने कहा - गलत इंसान को मौका दिया

Party chief Raju Shetty said - gave a chance to the wrong person
पार्टी प्रमुख राजू शेट्‌टी ने कहा - गलत इंसान को मौका दिया
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन पार्टी ने एकमात्र विधायक को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता पार्टी प्रमुख राजू शेट्‌टी ने कहा - गलत इंसान को मौका दिया

डिजिटल डेस्क, अमरावती /मोर्शी। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन पार्टी में गुरुवार को दिनभर भारी भूचाल रहा। संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी प्रमुख व किसान नेता राजू शेट्टी जिले के दौरे पर रहे। हालांकि दौरे से पहले ही दिनभर पार्टी के एकमात्र विधायक देवेंद्र भुयार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा और गुरुवार देर रात मोर्शी के हिवरखेड़ में आयोजित सभा के दौरान राजू शेट्टी ने इस बात का एेलान कर दिया कि विधायक भुयार को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी का उनसे कोई संबंध नहीं है। राजू शेट्टी ने कहा कि उन्होंने गलत इंसान को मौका दिया। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए विधायक भोयर ने दैनिक भास्कर से खास बात करते हुए कहा, ‘मैं मुक्त हुआ, थैंक यू!’ हालांकि उन्होंने भविष्य में किस पार्टी में जाएंगे इसका फैसला नहीं लिए जाने की बात कही। 

एमवीए के साथ रहेंगे
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास और भलाई के लिए महाविकास आघाड़ी के साथ रहेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से निधि लगाएंगे। उन्होंने किसान आंदोलन से बनाई गई दूरियों को लेकर भी कहा कि जब उन्होंने कई परियोजनाओं के लिए निधियों में सरकार से संशोधित कराई हैं तो ऐसे में आंदोलन करने की जरूरत क्या है।  
 

Created On :   26 March 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story