मवेशियों की रखवाली कर रहे चरवाहे पर बाघ ने किया हमला

Pas tiger, a shepherd guarding cattle, attacked
मवेशियों की रखवाली कर रहे चरवाहे पर बाघ ने किया हमला
मारोड़ा जंगल की घटना मवेशियों की रखवाली कर रहे चरवाहे पर बाघ ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  जिले में बाघ के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं।   गड़चिरोली तहसील अंतर्गत  मारोड़ा के कक्ष क्रमांक 143 में मवेशियों की रखवाली कर रहे एक चरवाहे पर बाघ ने हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल चरवाहे को जिला अस्पताल में भर्ती  किया गया है। घायल चरवाहे का नाम मारकबोड़ी निवासी बाबूराव सोदुरवार (57) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह बाबूराव गांव के सभी मवेशियों को लेकर मारोड़ा जंगल परिसर में गया। दोपहर करीब 2.30 बजे के दौरान जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने  बाबूराव पर हमला कर दिया। घटनास्थल परिसर में मौजूद कुछ किसानों द्वारा आवाज लगाने पर बाघ घटनास्थल से चला गया।  हमले में बाबूराव गंभीर रूप से घायल हुआ। गुरवड़ा के क्षेत्र सहायक डी. एन. दुर्गमवार के नेतृत्व में वन कर्मचारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। घायल चरवाहे को वित्तीय सहायता देने की मांग ग्रामीणों ने की है।

गोगांव के जंगल भैंस हुई वनराज का शिकार : जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी पर स्थित गोगांव जंगल परिसर में मंगलवार की दोपहर बाघ ने एक भैंस को अपना निवाला बनाया।  गाेगांव निवासी किसान चौधरी की भैंस रयतवारी जंगल परिसर में चरने के लिए गयी थी। इस दौरान घने जंगलों में घात लगाए बैठे बाघ ने भैंस पर हमला कर दिया, जिसमें भैंस की मौत हो गई। इस घटना में चौधरी को करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ। बाघ का बंदोबस्त करने के साथ साथ नुकसानग्रस्त किसान को तत्काल वित्तीय सहायता देने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Created On :   27 Oct 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story