यात्री बस पलट कर खाई में गिरी, बाइक के टकराने से हुई दुर्घटना, ड्राइवर की मौत

Passenger bus accident after bike collised in panna district, driver died
यात्री बस पलट कर खाई में गिरी, बाइक के टकराने से हुई दुर्घटना, ड्राइवर की मौत
यात्री बस पलट कर खाई में गिरी, बाइक के टकराने से हुई दुर्घटना, ड्राइवर की मौत

डिजिटल डेस्क  पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र बरतला एवं सिमरा के बीच सलेहा से हटा की ओर जा रही एक यात्री बस की ठोकर से मोटरसाईकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही बस में सवार लगभग पचास यात्री घायल हो गये। घटना आज दोपहर साढ़े तीन बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन्द्रा से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित सिमरा गांव के पास यह तब घटित हुयी जब एक मोटरसाईकिल सवार जिसका पिछला पहिया पंचर था वह धीरे-धीरे अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-35-एमडी-8616 लेकर चल रहा था तभी तेज रफ्तार तथा यात्रियों से ठसाठस भरी पाण्डेय बस सर्विस क्रमांक एमपी-35-बीपी-0217 मोटरसाईकिल को ठोकर मारते हुये अनियंत्रित होकर बीस से पच्चीस फिट गहरी में जाकर पलट गयी जिससे मोटरसाईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी एवं मृतक को पोस्टमार्टम हेतु पवई के पोस्टमार्टम लाया गया। मृतक की पहचान अभी तक नही हो पायी है।

                                                   बस पलट जाने से बस में सवार लगभग पचास यात्री घायल हो गये कुछ यात्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है गंभीर रूप से घायलों को कटनी रिफर किया गया तथा अन्य घायलों को पवई एवं मोहन्द्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस पलट की घटना में जिन घायलों के नामों की जानकारी अभी तक प्राप्त हुई है उनमें उमा अहिरवार पिता रामभजन निवासी झरकुआ, महादेव पिता मोतीलाल निवासी सगरा मुरकुछु, पुष्पराज सिंह पिता दंगल सिंह निवासी हथकुरी, पुष्पेन्द्र पिता लटौरा काछी निवासी सिमरा कला, रामबाई पिता हरिया अहिरवार निवासी पड़रिया हार ये गंभीर हालत में है। साधना बाई पिता रामरूप चौधरी उम्र 9 वर्ष, भागीरथ कुशवाहा पिता कढ़ोरा निवासी हथकुरी, शंकुलतला बाई, सुदामा काछी निवासी सिमरा, सोम पिता राम प्रसाद कुशवाहा निवासी रक्सेहा, पकंज गुप्ता पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता हथकुरी, मोना पिता किशोरी पटेल सिमरा खुर्द, बानों पिता हक्कम नन्ही पवई, रामकरण पिता भोंदू हरदोही, सोनम पिता रामकुमार, दुर्गा पिता भगवान दास, सोम पिता रामकुमार, कुलदीप सेन रैपुरा, रामखिलावन पटेल हथकुरी, अभिलाषा पटेल सिमरा खुर्द, निराशा पिता दीपलाल पटेल सिमरा खुर्द, बंटी राजा पिता खिलावन सिंह लुधनी, प्रहलाद पिता चित्तू पटेल सिमरा कला, मोना पति फरीद खान पवई, प्रीति पिता सोहन लाल गर्ग हथकुरी, रामशरण पिता सरूपा सिमरा खुर्द, सोनम शर्मा पिता रामसुजान हथकुरी, आशा पाण्डेय पिता परशुराम हथकुरी, बकरीदन पिता अफसर अली हथकुरी, संजना पटेल-कितार पटेल कुंवरपुर, रश्मि-राजेश काछी सिमरा खुर्द, साधना-रामरूप चौधरी कृष्णगढ़, जशोदा-रामअवतार काछी सिमरा खुर्द, रूचि-सुम्मेद सिंह हथकुरी के नाम शामिल है।

 

Created On :   24 Feb 2018 7:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story