- Home
- /
- मोबाइल छीनने का विरोध करने पर ली...
मोबाइल छीनने का विरोध करने पर ली यात्री की जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मोबाइल छीनकर भागे रहे आरोपी से अपना मोबाइल वापस पाने की कोशिश एक यात्री को महंगी पड़ गई। आरोपी ने 29 वर्षीय यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शनिवार सुबह हुई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिफ्तार कर लिया है जबकि स्टेशन पर तैनात दो पुलिसवालों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रमजान पठान उर्फ पप्पू है वह नई मुंबई का रहने वाला है। जिस व्यक्ति की उसने जान ली उनकी पहचान दीपक हिरे के रुप में हुई है वे मुंबई के चेंबूर इलाके के रहने वाले थे। सीसीटीवी की जांच में खुलासा हुआ कि पठान और हिरे दोनों पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही लोकल ट्रेन के लगेज डिब्बे से सुबह पौने पांच बजे मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर उतरे। दरअसल पठान हिरे का मोबाइल छीन कर प्लेटफॉर्म पर उतरा था। हिरे अपना मोबाइल वापस पाने के लिए पठान के पीछे ट्रेन से उतरे और उससे अपना मोबाइल हासिल करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पठान ने पीछा कर रहे हिरे पर चाकू से कई वार किया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हिरे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मामले की समानांतर छानबीन करते हुए अपराध शाखा ने सीसीटीवी की मदद से पठान की पहचान कर ली क्योंकि उसके खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर रविंद्र सालुंखे ने बताया कि आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वाशी रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं वारदात के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने वारदात के समय मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए एएसआई (आरपीएफ) एएल खान और हेड कांस्टेबल डीडी कांबले को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।
Created On :   21 Nov 2021 6:30 PM IST