- Home
- /
- ट्रैवल्स बस में दिल का दौरा पड़ने...
ट्रैवल्स बस में दिल का दौरा पड़ने से यात्री की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक यात्री की मौत हो गई। मृतक वाहन चालक था। नंदनवन थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।
औरंगाबाद से झारखंड़ के लिए निकला था
मृतक झारखंड़ के गढ़वाल जिला अंतर्गत मेरल निवासी रवि शंकर राम (60) था। वह औरंगाबाद में निर्माणाधीन समृद्धि महामार्ग पर बतौर वाहन चालक था। शनिवार को वह अपने साथी इब्रान अंसारी (29) के साथ गांव जाने के लिए एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बस (एम.एच.-20-ई.जी.-4444) में औरंगाबाद से सवार हुआ था। नागपुर पहुंचने के बाद जगनाड़े चौक में रविवार को सुबह 5.30 बजे इब्रान ने रवि को आवाज दी, लेकिन रवि ने कोई प्रतिसाद नहीं दिया। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मेडिकल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। रवि की मौत का निश्चित कारण पता नहीं चला है, लेकिन डॉक्टरों का प्रारंभिक तौर पर मानना है कि, सफर के दौरान रवि को दिल का दौरा पड़ा और इससे ही उसकी मौत हुई।
Created On :   19 April 2021 3:35 PM IST