जनवरी में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी पैसेंजर, एक्सप्रेस गाड़ियां

Passenger, express trains will be affected due to block in January
जनवरी में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी पैसेंजर, एक्सप्रेस गाड़ियां
जनवरी में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी पैसेंजर, एक्सप्रेस गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी स्टेशन पर निर्भर रहनेवाले यात्रियों को जनवरी माह में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतवारी यार्ड में छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच आमान परिवर्तन संबधीत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 3 से 7 जनवरी को प्रति दिन 3 घंटों का ब्लॉक लिया जाने वाला है। ऐसे में इतवारी स्टेशन से जुड़ी पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित होनेवाली है।

ऐसे  प्रभावित होंगी पैसेंजर गाड़ियां
गाड़ी नंबर 68751 रामटेक-इतवारी पैसेंजर 3 से 7 जनवरी तक इतवारी स्टेशन पर नहीं आते हुए कामठी रेलवे स्टेशन पर ही सफर खत्म करेंगी। वहीं 68752 इतवारी-रामटेक पैसेंजर इतवारी के बदले कामठी से ही अपने तय समय पर सफर की शुरूआत करेगी। गाड़ी नंबर 68753 रामटेक-इतवारी इतवारी के बदले कामठी स्टेशन पर ही सफर समाप्त करेगी। वही 68716 इतवारी-रामटेक पैसेंजर इतवारी के बदले कामठी से सफर की शुरूआत करेगी। गाड़ी नंबर 68715 गोंदियां-इतवारी पैसेंजर इतवारी न आते हुए कामठी में ही रूकेगी। वही 68754 इतवारी-रामटेक इतवारी के बदले कामठी से ही चलेगी। गाड़ी नंबर 68713 गोंदिया-इतवारी पैसेंजर कामठी में समाप्त होकर 68714 इतवारी-गोंदिया इतवारी न जाते हुए कामठी से ही चलेगी। गाड़ी नंबर 68743 गोंदिया-इतवारी पैसेंजर कामठी में ही समाप्त होकर इतवारी न जाते हुए गाड़ी नंबर 68744 गोंदियां-इतवारी कामठी से ही गंतव्य की ओर बढ़ेगी।

2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच टाटा से प्रस्थान करनेवाली गाड़ी नंबर 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर इतवारी के बदले दुर्ग में सफर खत्म करेगी। ऐसे में यह गाड़ी 3 से 7 जनवरी के बीच दुर्ग-इतवारी के बीच रद्द रहनेवाली है। 4 से 8 जनवरी तक गाड़ी नंबर 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी के बदले दुर्ग से अपने तय समय पर प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी 3 से 7 जनवरी तक इतवारी-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर 3 से 7 जनवरी के बीच इतवारी स्टेशन के बदले तुमसर रोड स्टेशन पर समाप्त होगी। वही 58815 इतवारी-तिरोडी इतवारी न आते हुए तुमसर रोड स्टेशन से ही सफर शुरु करेगी। गाड़ी नंबर 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर 3 से 7 जनवरी को इतवारी के बदले तुमसररोड़ से चलेगी। ऐसे में यह गाड़ी तुमसररोड़ व इतवारी के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी नंबर 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर 4 से 8 जनवरी के बीच इतवारी के बदले तुमसर रोड़ स्टेशन से प्रस्थान करेगी। वही 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर 3 से 7 जनवरी के बीच इतवारी से तुमसर रोड के बीच नहीं चलेगी।

एक्सप्रेस भी होगी प्रभावित 
3 से 7 जनवरी को बिलासपुर से प्रस्थान करनेवाली गाड़ी क्रमांक 12855 बिलासपुर इतवारी इंटरसीटी एक्सप्रेस इतवारी के बदले नागपुर से चलेगी। इतवारी से प्रस्थान करनेवाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 3 से 7 जनवरी को इतवारी के बदले नागपुर से रात 11.35 बजे रवाना होगी। इसी अवधी में बिलासपुर से प्रस्थान करनेवाली 18239 बिलासपुर-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस इतवारी के बदले नागपुर से चलेगी। 4 से 8 जनवरी को इतवारी से छूटनेवाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसीटी इतवारी के बदले नागपुर से सबह 6.30 बजे निकलेगी।

Created On :   26 Dec 2018 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story