मुंबई-पुणे एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच से यात्रियों ने नदी, घाटी, झरनों के प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद 

Passengers enjoy the natural beauty of river, valley, waterfalls from the Vistadome coach of Mumbai-Pune Express
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच से यात्रियों ने नदी, घाटी, झरनों के प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद 
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच से यात्रियों ने नदी, घाटी, झरनों के प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई  । मुंबई से पुणे के बीच चलने वाली डेक्कन एक्सप्रेस शनिवार को नए रंग-रुप में अपनी यात्रा पर रवाना हुई। इस ट्रेन में पहली बार एलएचबी रेक-विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं। यात्रियों की माने तो इन पारदर्शी कोच में यात्रा करने का अलग ही आनंद है।  इस मार्ग पर पहली बार किसी ट्रेन मेंविस्टाडोम कोच लगाए गए हैं।जिससे यात्रियों ने इस रेल मार्ग की प्राकृतिक सुंदरता का करीब अनुभव का किया। विस्टाडोम कोच की सभी 44 सीटें बुक हो गई थी।  

यात्रियों ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली,जिसे विशेष रूप से सीएसएमटी प्लेटफॉर्म पर कोच के पास रखा गया था। रेल मंत्रीपीयूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि "मुम्बई-पुणे मार्ग पर, विशेष डेक्कन एक्सप्रेस में लगे पारदर्शी व बड़ी खिड़कियों वाले विस्टाडोम कोच, सफर का आनंद कई गुना बढ़ा रहे हैं। प्राकृतिक सुंदरता वाले इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्री अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। यात्रियों के विश्वस्तरीय अनुभव के लिए रेलवे निरन्तर प्रयासरत है।’

Created On :   26 Jun 2021 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story