बस स्टैंड पर दिनदहाड़े यात्री का पर्स चोरी, 2.88 लाख का था माल

Passengers purse stolen in broad daylight at bus stand, goods worth 2.88 lakhs
बस स्टैंड पर दिनदहाड़े यात्री का पर्स चोरी, 2.88 लाख का था माल
चोरी बस स्टैंड पर दिनदहाड़े यात्री का पर्स चोरी, 2.88 लाख का था माल

 डिजिटल डेस्क,नागपुर। मोर भवन बस स्टैंड पर  दिनदहाड़े किसी ने महिला का पर्स उड़ा दिया। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता अमरावती जिले के चांदूर रेलवे तहसील अंतर्गत जलका जगताप निवासी रत्नमाला कालकर (50) स्थानीय आदिवासी छात्रावास में कार्यरत है। उसकी बेटी कोराड़ी में रहती है। बेटी से मिलने वह आई थी। दोपहर करीब 2.45 से 3 बजे के बीच वह वापस गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर आई थी। बस में सवार होते समय किसी ने उसके हैंड बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में 300 रुपए नकद, सोने के आभूषण और एसबीआई बैंक के दो एटीएम कार्ड थे। आरोपियों ने कुल 2 लाख 88 हजार 300 रुपए के माल पर हाथ साफ किया। बच्चे को लेकर बस में सवार का दिखावा करते हैं और भीड़ में घुसकर मौका मिलते ही यात्रियों का माल उड़ा देते हैं। 

घर के सामने से चुराया ई-रिक्शा, पकड़ा गया
घर के सामने से ई-रिक्शा चुराकर ले जा रहे चोर को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी कुणाल उर्फ विक्की राजेश वासनिक (36), लष्करीबाग निवासी है। पुलिस के अनुसार धम्मदीप बौद्ध विहार के पास आंबेडकर काॅलोनी, लष्करीबाग निवासी सुरेंद्र चौधरी (50) ने पांचपावली थाने में ई-रिक्शा चोरी की शिकायत की। सुरेंद्र गत 6 अक्टूबर को अपना ई रिक्शा (एम.एच-49-ए.आर.-6444) खड़ा कर घर में भोजन करने गया। पश्चात दोपहर करीब 3 बजे घर के बाहर आने पर ई-रिक्शा चोरी हो चुका था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी कुणाल वासनिक को ई-रिक्शा सहित धरदबोचा। वरिष्ठ थानेदार संजय मेंढे के नेतृत्व सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत कोसे, हवलदार शत्रुघ्न यादव, नायब सिपाही विनोद समदुरे, सिपाही नितीन धकाते, सचिन जयपुकर, आशीष लाड़के ने कार्रवाई की।

वायुसेना अधिकारी के घर में चोरी
वायुसेना अधिकारी के घर से नकदी सहित लाखों का माल चोरी हो गया। सोमवार को िगट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया। कृषि नगर दाभा निवासी वायुसेना अधिकारी गगनदीपसिंह बच्चनसिंह (31) रविवार को परिवार के साथ  मनीष नगर साली के घर गए थे। इस दौरान िकसी ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश िकया और नकद 4 हजार रुपए सहित सोने के आभूषण, लैपटॉप, पेनड्राइव, हार्डडिस्क और दो घड़ी, ऐसे कुल 3 लाख 22 हजार 700 रुपए का माल चुरा लिया। घटना की सूचना मिलने पर श्वान पथक और फिंगर पिं्रट विशेषज्ञ सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

 

Created On :   12 Oct 2021 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story