इधर-उधर भागते रहे यात्री, मॉकड्रील से मचा हड़कंप -पुलिस ने कहा घबराएं नहीं

Passengers running here and there, stirred up by mock drill - police said do not panic
इधर-उधर भागते रहे यात्री, मॉकड्रील से मचा हड़कंप -पुलिस ने कहा घबराएं नहीं
मुंबई एयरपोर्ट पर इधर-उधर भागते रहे यात्री, मॉकड्रील से मचा हड़कंप -पुलिस ने कहा घबराएं नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्होंने कई सुरक्षाकर्मियों को इधर से उधर भागते और कोई कार्रवाई करते देखा। कई लोगों ने भागते-दौड़ते लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसे देखकर लग रहा था कि मुंबई हवाई अड्डे को किसी खतरे के मद्देनजर यात्रियों से खाली कराया जा रहा है। सिद्धार्थ बासू नाम के एक यात्री ने लिखा कि हवाई अड्डे पर 30 मिनट से बस में फंसा हूं कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है।

पता नहीं क्या हो रहा है। लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि  दरअसल यह एक मॉक ड्रिल है। हवाई अड्डे पर मची हलचल के चलते कई लोगों ने मुंबई पुलिस को भी फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि वहां मॉकड्रिल चल रही है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टर्मिनल दो पर विभिन्न एजेंसियों ने साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान जरूरी  जांच और निगरानी की गई जिसके बाद दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर मॉक ड्रिल पूरा हुआ। मॉक ड्रिल के बाद हवाई अड्डे को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। हालांकि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि आम लोगों को कोई सूचना दिए बिना इस तरह मॉक ड्रिल की गई। कई लोगो ने मॉक ड्रिल के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों की अनदेखी का भी आरोप लगाया।
 

Created On :   4 Sept 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story