एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक धुआं उठने से सहमे यात्री

Passengers stunned by the sudden rise of smoke in an express coach
एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक धुआं उठने से सहमे यात्री
जंजीर खींचकर रोकी ट्रेन एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक धुआं उठने से सहमे यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चलती एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक धुआं उठने लगा। आग के डर से घबराए यात्रियों ने तुरंत जंजीर खींचकर गाड़ी को रोका। पता चलते ही टीटीई ने कोच में बैठे लोगों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया। नागपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कोच को बदला गया। प्रशासन के अनुसार, घटना की वजह जानने के लिए डीआरए की ओर से समिति गठित की गई है। 

दहशत में आ गए थे यात्री
जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12792 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस बुधवार को मध्य रेलवे नागपुर विभाग अंतर्गत सफर पर थी। तभी इस गाड़ी के जनरल कोच डी-1 में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा। इस वक्त कोच में सौ से ज्यादा यात्री मौजूद थे। आग लगने की आशंका से यात्री दहशत में आ गए। शोर-शराबे के बीच में एक आर्मी जवान ने बैतूल स्टेशन के पास गाड़ी चेन पुलिंग की। फिर एक-एक कर यात्री बाहर निकले।  पता चलते ही प्रशासन की ओर से  प्राथमिक इंतजाम करने के बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। वहां कोच बदलने की कोई व्यवस्था नहीं रहने से गाड़ी को नागपुर स्टेशन की ओर भेजा गया। दोपहर 2 बजे गाड़ी नागपुर पहुंची। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यहां कोच को बदला गया। घटना का कारण पता करने के लिए एक समिति भी गठित की गई है।
 

Created On :   24 Feb 2022 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story