ट्रेन में 7 अप्रैल से यात्रियों को मिलेगी बेड रोल की सुविधा

Passengers will get bed roll facility in the train from April 7
ट्रेन में 7 अप्रैल से यात्रियों को मिलेगी बेड रोल की सुविधा
राहत ट्रेन में 7 अप्रैल से यात्रियों को मिलेगी बेड रोल की सुविधा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोनाकाल में काफी समय तक ट्रेन बंद रहने के बाद संक्रमण कम होते ही धीरे-धीरे रेल सेवा शुरू की गई। अब ग्रीष्मकाल में सभी ट्रेनों को शुरू करने का सिलसिला जारी है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा पाबंदियां हटाने से सब पटरी पर आना शुरू हुआ है। रेलवे विभाग ने आगामी 7 अप्रैल से वातानुकूलित डिब्बों में यात्रियों को बेड रोल देने की जानकारी दी है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। एक रेलवे अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ ट्रेनों में बेड रोल दिए जा रहे हैं। 

रेलवे बोर्ड ने यह अनुमति काफी समय से दी है लेकिन महाराष्ट्र राज्य में संक्रमण कम होने के बावजूद संक्रमण की दृष्टि से भले ही पाबंदियों को शिथिल किया गया हो लेकिन मध्य रेलवे विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए थे। साथ ही यह आदेश जारी होने के बाद विभागीय स्तर पर डी.आर.एम.द्वारा इस संबंध में आदेश दिए जाना जरूरी है। अब बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल से एसी कोच में बेड रोल यात्रियों को दिया जाएंगे।  

कुछ ट्रेनों में दिए जा रहे बेड रोल
कुछ ट्रेनों के एसी कोच में बेड रोल दिए जा रहे हैं लेकिन अब आगामी 7 अप्रैल से अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रियों को बेड रोल दिए जाएंगे। भुसावल डिविजन के अमरावती स्टेशन से चलने वाली मुंबई एक्सप्रेस में भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएंगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।  - जीवन चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी, भुसावल रेलवे विभाग

यह ट्रेनें गुजरती है अमरावती-बडनेरा से
अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन व बडनेरा स्टेशन से विदर्भ एक्सप्रेस, मंुबई एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालिमार एक्सप्रेस, नवजीवन एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अमरावती-तिरुपति, अमरावती-पुणे, नागपुर-पुणे गरीब रथ एक्सप्रेस चल रही है। 
 

Created On :   2 April 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story