इलाज के अभाव में मरीज की हालत खराब, मशीन होने के बावजूद सोनोग्रॉफी नहीं कर रहे डॉक्टर

Patient in Bad Condition doctors not doing sonography in Medical Hospital
इलाज के अभाव में मरीज की हालत खराब, मशीन होने के बावजूद सोनोग्रॉफी नहीं कर रहे डॉक्टर
इलाज के अभाव में मरीज की हालत खराब, मशीन होने के बावजूद सोनोग्रॉफी नहीं कर रहे डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के मेडिकल अस्पताल में इलाज के अभाव में मरीज की हालत और खराब हो गई। जिसकी शिकायत करने पर अस्पताल के डीन अभिमन्यु निस्वाडे ने गैर-जिम्मेदाराना जवाब दे दिया। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 24 में भर्ती मरीज रामराज द्विवेदी को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। लेकिन परिजन का आरोप है कि उसके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। मरीज के एडमिट करने के बाद 48 घंटे बीत चुके है। लेकिन वार्ड में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी कोई डॉक्टर सोनोग्रॉफी करने को तैयार नहीं है। मरीज की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है।

रेलकर्मी ने लेक में लगाई छलांग, आत्महत्या
उधर फुटाला लेक में एक रेलकर्मी ने छलांग लगाकर जान देदी। उसका शव रविवार सुबह निकाला गया। कर्मचारी का नाम रामेश्वरी बताया जा रहा है। जो रेलवे में कार्यरत था। आत्महत्या के पीछे का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। हालांकि मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Created On :   2 Sept 2018 3:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story