- Home
- /
- मेयो अस्पताल से भागा मरीज,तीन दिन...
मेयो अस्पताल से भागा मरीज,तीन दिन से नहीं मिला सुराग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉक डाउन में घर जाने को निकले कामगार को पुलिस ने पत्नी व बेटे के साथ पकड़ा आैर नाईट शेल्टर के हवाले किया। तबीयत खराब होने पर उसे मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से वह 3 अप्रैल को भाग गया। अस्पताल प्रशासन की तरफ से पूरे मामले को दबाया जा रहा है। इधर रोगी की पत्नी व 2 साल का बेटा अभी भी नाइट शेल्टर में दिन बिता रहे हैै। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाडा का रामदास टेकाम (25) नागपुर में मजदूरी करता है। लाक डाउन में काम बंद होने से वह पत्नी व दो साल के बेटे को लेकर कोराडी रोड से पैदल ही छिंदवाडा की आेर जा रहा था।
पुलिस ने 30 मार्च को उसे पकड़ा और इंदोरा के एक नाइट शेल्टर के हवाले किया। तबीयत बिगड़ने पर इसकी सूचना मनपा को दी गई। मनपा की टीम 2 अप्रैल को उसे मेयो अस्पताल ले गई। मेयो अस्पताल के वार्ड नं. 5 में उसे भर्ती किया गया। 3 अप्रैल को वह अस्पताल से भाग गया। नियमों पर गौर करे तो मनपा नाइट शेल्टर से जिस व्यक्ति को अस्पताल ले जाती है, उसे वापस लाकर देने की जिम्मेदारी भी मनपा की होती है। रामदास की पत्नी व दो साल का बेटा अभी भी नाइट शेल्टर में है। अस्पताल में भर्ती रोगी पर नजर रखने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होती है। इस मामले में मेयो अस्पताल प्रशासन की तरफ से काफी गोपनीयता बरती जा रही है। अस्पताल से मरीज का भागना गंभीर बात है। कोरोना संक्रमण के कारण हर रोगी की पूरी वैद्यकीय जांच होना जरूरी है।
Created On :   6 April 2020 10:02 PM IST