- Home
- /
- मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने...
मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एचआईवी, मधुमेह, उच्च रक्तदाब, कैंसर व तंबाकू, बीड़ी, शराब के आदी लोगों में स्वास्थ्य की दृष्टि से रोग प्रतिकारक क्षमता कम होती है। इन्हें क्षय रोग कोविड-19 संक्रमण होने की संभावना ज्यादा होती है। इन लोगों को तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच कर लेनी चाहिए। जिलाधीश विमला आर. ने यह आह्वान किया। निजी डॉक्टर्स व केमिस्ट ने टीबी से पीड़ित लोगों की जानकारी क्षय रोग अधिकारी को देनी चाहिए। जिलाधीश ने चिकित्सकों की पर्ची के बगैर दवा नहीं देने की सूचना दवा विक्रेताआें को दी।
टीबी फोरम की स्थापना
जिलाधीश की अध्यक्षता में छत्रपति सभागृह में हुई बैठक में जिला स्तरीय टीबी फोरम की स्थापना की गई है। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ममता सोनसरे, जिला आपूर्ति अधिकारी भास्कर तायडे, समिति सदस्य डॉ. इनामदार, सहायक आयुक्त पी. एम. बल्लाल, डॉ. मेश्राम, डॉ. सालवे, पंकज भल्ला, देवेंद्र शिरसागर, विवेक केवलरामाणी आदि उपस्थित थे।
Created On :   18 Dec 2021 6:34 PM IST