- Home
- /
- सोनोग्राॅफी केंद्र में मरीज हो रहे...
सोनोग्राॅफी केंद्र में मरीज हो रहे परेशान ,घंटों इंतजार के बाद लौटना पड़ रहा खाली हाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपजिला अस्पताल रामटेक अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक आरोग्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी केंद्र निश्चित किए गए। रामटेक उपजिला अस्पताल द्वारा तय सोनोग्राफी सेंटर में भेजा जाता है, लेकिन सोनोग्राफी के लिए पहुंचने पर विविध कारण बताकर कई बार वापस लौटा दिया जाता है, जिससे परेशान होकर गरीब परिवारों को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है।
मनसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला को सोनोग्राफी के लिए डॉ.वनवे कीमिया हाॅस्पिटल, शीतलवाड़ी, रामटेक भेजा गया। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद दो दिन अलग-अलग वजह बताकर बैरंग लौटाया गया। जिससे तंग आकर उन्हें निजी अस्पताल में सोनोग्राफी करनी पड़ी। सरकार द्वारा निःशुल्क सुविधा देने के बावजूद गरीब लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। मामले को लेकर जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग गहरी निद्रा में होने से जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नहीं मिली कोई शिकायत
इन सोनोग्राफी सेंटरों का चयन रामटेक उपजिला अस्पताल स्तर पर किया जाता है। इसका नेतृत्व कर रहे तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ. नाईकवार ने बताया कि, अब तक इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   18 Feb 2021 3:44 PM IST