कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को म्यूकर माइकोसिस सता रहा डर, मेडिकल में एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन खत्म

Patients recovering from corona, fearing Mucor mycosis persists, amphotericin B injection finished in medical
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को म्यूकर माइकोसिस सता रहा डर, मेडिकल में एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन खत्म
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को म्यूकर माइकोसिस सता रहा डर, मेडिकल में एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन खत्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को अब म्यूकर माइकोसिस की परेशानी सताने लगी है। इसके इलाज में लगने वाले एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की कमी होने लगी है। मेडिकल अस्पताल में भी शुक्रवार को एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन खत्म हो गए। हालांकि डीन डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार तक के लिए इंजेक्शन थे। अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों के साथ म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके इलाज में एम्फोटेरिसिन प्रभावी रूप से कार्य करता है। बाजार में यह इंजेक्शन पूरी तरह खत्म हो गया है। यह इंजेक्शन ब्लैक में मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार मेडिकल में भी गुरुवार तक अस्पताल में 30 इंजेक्शन बचे थे। जो पूरे हो गए, जबकि शुक्रवार को यह इंजेक्शन खत्म हो गए। अब किसी को जरूरत हो रही है, तो बाहर से इंजेक्शन लाने के लिए कहा जा रहा है।

अस्पताल में उपलब्ध थे इंजेक्शन
शुक्रवार तक के उपयोग के इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध थे। शुक्रवार को मरीजों को इंजेक्शन दिए गए हैं। -डॉ. सुधीर गुप्ता, अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल

वर्धा में इंजेक्शन के उत्पादन को मंजूरी
कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के प्रयास से एक और तोहफा मिलने जा रहा है। वर्धा में जेनेटिक लाइफ साइसेेंस को ब्लैक फंगस संक्रमण प्रतिबंधक एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन उत्पादन की अनुमति मिल गई है। यह अनुमति खाद्य व औषधि विभाग महाराष्ट्र ने दी है। पंद्रह दिन में उत्पादन शुरू हो जाएगा। फिलहाल इस कंटेट के एक इंजेक्शन की कीमत 7 हजार रुपए के करीब है। 40 से 50 इंजेक्शन एक मरीज को दिए जाते हैं। वर्धा में यह इंजेक्शन 1200 रुपए में मिलेगा। प्रतिदिन 20 हजार इंजेक्शन का उत्पादन होगा।

Created On :   15 May 2021 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story