पटना नगर निगम टीम ने किया स्मार्ट सिटी का निरीक्षण

Patna Municipal Corporation team inspects Smart City
पटना नगर निगम टीम ने किया स्मार्ट सिटी का निरीक्षण
पटना नगर निगम टीम ने किया स्मार्ट सिटी का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पटना नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त शीला इरानी के नेतृत्व में प्रमुख अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और भविष्य में प्रस्तावित योजनाओं  को समझा। नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीईओ भुवनेश्वरी एस. ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत पारडी, पुनापुर, भरतवाड़ा, भांडेवाड़ी में क्षेत्रवार चल रहे विकास परियोजनाओं के 51 किलोमीटर रास्ते, होम-स्वीट-होम आदि की विस्तृत जानकारी दी। मनपा मुख्यालय में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर में भी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।

सेंटर की संपूर्ण प्रक्रिया समझ ली। बेसा मार्ग पर इथेनॉल प्रकल्प, मनपा का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बायो माइनिंग प्रोजेक्ट, बीएसयूपी परियोजना का भी निरीक्षण किया। नागपुर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा ने शहर के विविध योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर मुख्य लेखा व वत्त अधिकारी विजय कोल्हे, महाप्रबंधक (मोबिलिटी) राजेश दुफारे, परिवहन प्रबंधक शकील नियाजी आदि उपस्थित थे। आयुक्त अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल में पटना स्मार्ट सिटी के मुख्य प्रबंधक सुधीर साहू, शिशिर कुमार, राजकुमार सुमन, शहर प्रबंधक अरविंद कुमार आदि शामिल हैं।

Created On :   17 Dec 2020 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story