- Home
- /
- जवाहर बाल मंच के संरक्षक सदस्यता...
जवाहर बाल मंच के संरक्षक सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को जवाहर बाल मंच के संरक्षक सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। यह संगठन देश में 7 से 18 साल के बच्चों के लिए काम करेगा। इस मौके पर संगठन के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, आने वाले समय में जवाहर बाल मंच इस देश में नेता बनाने का काम करेगा। बच्चे देश के भविष्य हैं, उनकी भूमिका राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी है और वही देश को नई दिशा देंगे। जवाहर बाल मंच पूरे देश में अपना मजबूत संगठन खड़ा करेगा। वहीं सांसद ज्योति मणि 2012 से जवाहर बाल मंच संगठन से जुड़ी हुई हैं और लोकसभा में युवा सांसद रम्या हरिदास जवाहर बाल मंच की ही देन हैं।
उनके मुताबिक, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के जीवन से जुड़े तथ्यों को साजिशन तोड़-मड़ोड़ कर पेश किया जा रहा है। इतिहास के पन्नों से इन राजनायकों को निकालने की साजिश की जा रही है। जवाहर बाल मंच देश के वास्तविक इतिहास का संरक्षण करेगा। जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर जी.वी. हरि ने कहा, राहुल गांधी के निर्देश पर जवाहर बाल मंच 2 महीने पूर्व ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का एक नया विभाग बना है, हम पूरे हिंदुस्तान में एक सक्रिय संगठन खड़ा करेंगे और यह संगठन देश में 7 से 18 साल के बच्चों के लिए काम करेगा। इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य यह है कि राष्ट्र का भविष्य बच्चों के हाथों में हो, इसलिए बच्चों को हंसी और प्रेम के साथ, देसी गीतों की धुन और ताल के साथ लाया जाना चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, करूर की सांसद ज्योतिमणि और जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. जी.वी. हरि मौजूद रहे।
(आईएएनएस)
Created On :   18 Dec 2021 10:30 PM IST