फेरफार के लिए पटवारी और कोतवाल ने मांगी रिश्वत , दोनों गिरफ्तार

Patwari and Kotwal asked for bribe for the change, both arrested
फेरफार के लिए पटवारी और कोतवाल ने मांगी रिश्वत , दोनों गिरफ्तार
फेरफार के लिए पटवारी और कोतवाल ने मांगी रिश्वत , दोनों गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा के पटवारी, कोतवाल और उनके एक करीबी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते भंडारा के एसीबी दस्ते ने   गिरफ्तार किया। आरोपियों में तारसा तहसील, मौदा के पटवारी संजय भगवान पडवार (31), कोतवाल बिसन वानखेडे (52) और करीबी व्यक्ति लक्ष्मीनारायण रामचंद्र पोटभरे  (41) हैं। नागपुर एसीबी की अधीक्षक रश्मि नांदेडकर,  अपर पुलिस अधीक्षक  मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में भंडारा एसीबी के उपअधीक्षक महेश चाटे, पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी व सहयोगियों ने कार्रवाई की।

जमीन के दस्तावेज के लिए मांगे थे 8 हजार
एसीबी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पीड़ित व्यक्ति  भंडारा के गांधी वार्ड का रहने वाला है। जून 2021 में मौजा तारसा, मौदा, जिला नागपुर में उसने खेती खरीदी और जमीन का फेरफार पंजीयन करने के लिए सभी दस्तावेज के साथ पटवारी कार्यालय तारसा में पटवारी संजय भगवान पडवार के पास आवेदन किया।  28 जून को  पटवारी  संजय पडवार ने फोन पर कहा कि इसमें करीब 8 हजार रुपए खर्च लगेगा। शिकायतकर्ता ने भंडारा एसीबी कार्यालय में पटवारी संजय पडवार के खिलाफ इसकी शिकायत की। 

ऐसे पकड़ाए दोनों
भंडारा एसीबी के उपअधीक्षक महेश चाटे ने जांच में पाया कि पटवारी संजय पडवार व कोतवाल किशोर वानखेडे ने इस काम के लिए 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। उन्होंने जाल बिछाया। योजना के अनुसार, शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम देने को कहा। आरोपियों ने अपने एक करीबी व्यक्ति लक्ष्मीनारायण पोटभरे के मार्फत  तहसील कार्यालय मौदा में रिश्वत स्वीकारी। तभी भंडारा एसीबी के दस्ते ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मौदा थाने में मामला दर्ज किया गया। भंडारा एसीबी दस्ते के हवलदार संजय कुरंजेकर, नायब सिपाही रोशन गजभिये, राजेंद्र करूडकर, कोमल बनकर, सिपाही सुनील हुकरे, कुनाल कडव, दिनेश धार्मिक ने कार्रवाई में सहयोग किया। -

Created On :   30 Jun 2021 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story