दस्तावेज पर नाम चढ़ाने 50 हजार मांगने वाला पटवारी गिरफ्तार

Patwari arrested for demanding 50 thousand documents
दस्तावेज पर नाम चढ़ाने 50 हजार मांगने वाला पटवारी गिरफ्तार
दस्तावेज पर नाम चढ़ाने 50 हजार मांगने वाला पटवारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कामठी तहसील के वरंभा गांव के पटवारी आशीष अरुण गोगलवार (34) को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए  एसीबी ने धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, वरंभा निवासी बुद्धदास चंद्रभान पाटील (32) से पटवारी आशीष गोगलवार ने गड़बड़ी करने के लिए 50 हजार रुपए  मांगे थे। इसकी शिकायत बुद्धदास ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। इसके आधार पर जाल बिछाकर मंगलवार को रिश्वत लेते हुए आशीष को पकड़ा गया।

यह है मामला 
शिकायतकर्ता के दादा के नाम झरप गांव में खेत है। दस्तावेज पर अपना और भाई का नाम चढ़ाने के लिए 13 नवंबर को दस्तावेज जमा किए गए थे। इस कार्य के लिए पटवारी गोगलवार 50 हजार रुपए मांग रहा था। कार्रवाई रश्मि नांदेडकर, पुलिस अधीक्षक राजेश दुधलवार, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगिता चाफले, पुलिस निरीक्षक विनोद आडे, रविकांत डहाट, अनिल बहिरे, मंगेश कलंबे, आशिया अली, विनोद नायगमकर आदि ने की।

Created On :   9 Dec 2020 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story