- Home
- /
- खाने में मछली नहीं मिली तो पेइंग...
खाने में मछली नहीं मिली तो पेइंग गेस्ट ने बच्ची को जमीन पर पटका, मासूम की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खाने के लिए मछली न मिलने से नाराज एक 19 साल के पेइंग गेस्ट ने अपने मकान मालिक की तीन साल की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी नवाज शरीफ शाह को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के साथ गालीगलौज और मारपीट
घटना कांदिवली के लालजीपाडा इलाके की है। यहां रहने वाले शरीफ मुस्तफा (24) सब्जी बेचने का काम करते हैं। उन्होंने शाह को घर पर बतौर पेइंग गेस्ट रखा हुआ था। बुधवार शाम पांच बजे के करीब आरोपी ने मुस्तफा की पत्नी से मछली बनाने को कहा। महिला ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फिलहाल वह अपनी तीन साल की बेटी गुड़िया के लिए खाना बना रही है। शाह इससे नाराज हो गया और उसने मुस्तफा और उसकी पत्नी से गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। माता-पिता पर हमला होते देख बच्ची जोर जोर से रोने लगी। इसके बाद शाह ने बच्ची को भी उठाकर सिर के बल जमीन पर पटक दिया। घर में हो रहा शोरशराबा सुनकर पड़ोसी आ पहुंचे और उन्होंने शाह को पकड़ लिया।
मासूम की हालत गंभीर
बच्ची को इलाज के लिए शताब्दी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शाह के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में IPC की धारा 307 के तहत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   22 Feb 2018 10:20 PM IST