पिपरिया में जल जीवन मिशन का काम पूरा हुए बिना ही ठेकेदार को भुगतान, पीएचई एसडीओ को नोटिस

Payment to contractor without completion of Jal Jeevan Mission work in Pipariya, notice to PHE SDO
पिपरिया में जल जीवन मिशन का काम पूरा हुए बिना ही ठेकेदार को भुगतान, पीएचई एसडीओ को नोटिस
मध्य प्रदेश पिपरिया में जल जीवन मिशन का काम पूरा हुए बिना ही ठेकेदार को भुगतान, पीएचई एसडीओ को नोटिस

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ग्राम पंचायत पोंगरी में जल जीवन मिशन योजना से पेयजल आपूर्ति का जायजा लेने जिले के प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल पहुंचे तो ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि यहां तीन पहले ही तो नल लगा है। इसमें भी कई घरों में अब तक पानी नहीं पहुंच रहा है। यहां प्रभारी मंत्री ने राममिलन बैगा, छोटेलाल के घर पहुंचकर पेयजल आपूर्ति की स्थिति का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से चर्चा की।

प्रभारी मंत्री पिपरिया गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि बैगान टोला, यादव मोहल्ला एवं अन्य मोहल्लों के रहवासियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी नहीं मिल रहा है। लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य नहीं किया गया है। अपूर्ण कार्य है और  निर्माण एजेंसी को भुगतान कर दिया गया है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) के एसडीओ चक्रवर्ती को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक जयसिंह मरावी, कलेक्टर वंदना वैद्य, जिला पंचायत सीइओ हिमांशु चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में सडक़ निर्माण की अन्य एजेंसी से होगी जांच

शहर स्थित पुलिस लाइन में चल रहे सीसी सडक़ निर्माण में गुणवत्ता की जांच अन्य  एजेंसी से की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने निर्माण के दौरान गुणवत्ता का पालन नहीं किए जाने की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को सडक़ निर्माण का जायजा लेने पहुंचे। निर्माण कार्य देखकर निर्देश दिए कि अन्य एजेंसी से गुणवत्ता की जांच करवाई जाए।

शिक्षकों के अवकाश पर होने की जांच के निर्देश 

प्रभारी मंत्री ने पोंगरी स्थित शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया और गुणवत्ता का पालन नहीं होने पर फटकार लगाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस देने निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंगरी का निरीक्षण किया। यहां 5 शिक्षक पदस्थ रहने के बावजूद तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसमें दो  शिक्षक चिकित्सा अवकाश व एक शिक्षक के आकस्मिक अवकाश पर रहने की जानकारी प्राचार्य ने दी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने अवकाश की जांच के निर्देश दिए।

Created On :   18 Dec 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story