रसिया में बेहतर प्रदर्शन कर रही पेंच-कन्हान की रेस्क्यू टीम, विदेश में पहला मौका

pench and kanha rescue team in the 11th International Mine Rescue Competition
रसिया में बेहतर प्रदर्शन कर रही पेंच-कन्हान की रेस्क्यू टीम, विदेश में पहला मौका
रसिया में बेहतर प्रदर्शन कर रही पेंच-कन्हान की रेस्क्यू टीम, विदेश में पहला मौका

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/ परासिया। वेकोलि इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए पेंच और कन्हान क्षेत्र की रेस्क्यू टीम 11वीं अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में अपनी दक्षता और तकनीक का प्रदर्शन कर रही है। यह प्रतियोगिता रसिया के एक्टनवर्ग रेस्क्यू हेड क्वाटर में जारी है। विदेश में पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल होकर पेंच-कन्हान की रेस्क्यू टीम ने वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड- वेकोलि और कोयलांचल का गौरव बढ़ाया है।

खदानों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा आपातकाल की स्थिति में रेस्क्यू टीम काम करती है। सभी देशों की माइनों में रेस्क्यू टीम बनी हुई है, जो विशेष और विपरीत परिस्थितियों के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर बचाव कार्य करती है। इन रेस्क्यू टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन एशिया महादीप के रशिया (रूस) में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक हो रहा है। जिसमें 25 देशों की टीम भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में भारत से कोल इंडिया की टीम पहली बार शामिल हुई है। पेंच व कन्हान क्षेत्र की रेस्क्यू टीम के पांच मेंबर्स को इसमें शामिल किया गया हैं, जो विदेश में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह है टीम में शामिल
अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में वेकोलि इंडिया टीम में ऑल इंडिया विनिंग टीम के सदस्यों का चयन हुआ है। जिसमें सुप्रीटेंडेट नागपुर बी. शिवकुमार, टीम कैप्टन चंद्रपुर क्षेत्र के चैतन्य शिमला, डिप्टी मैनेजर और प्रशिक्षक आरके सुमन पेंच क्षेत्र हैं।  वहीं शेख मुजाहिद आजम और तेज बहादुर माझरी क्षेत्र, थंतूरी रमेश नागपुर क्षेत्र, शरद कुमार पाथाखेड़ा क्षेत्र, संतोष पटले कन्हान क्षेत्र, राहुल कुड़ोपा पेंच क्षेत्र, और श्रीकांत सोनी कन्हान क्षेत्र से शामिल हैं।

पांच स्टेप में परफार्मेंस
आयोजित प्रतियोगिता में पांच स्टेप में प्रतिभागी टीम परफार्मेंस कर रही हैं जिसमें माईन बचाव सेमुलेशन, फायर फाइटर, फस्टेड, टेक्नीशियन कॉटेस्ट, थ्योरी एगजाम और व्हीआर एक्सरसाइज शामिल है। वेकोलि इंडिया की टीम ने इन स्टेप्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं अन्य टीमों के प्रदर्शन से भी कई नई चीजें सीखने का प्रयास किया।

Created On :   29 Sept 2018 4:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story