लंबित राजस्व प्रकरणो का गभीरता पूर्वक निराकरण करेः-कलेक्टर रबि उपार्जन पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध मे विस्तार पूर्वक कलेक्टर ने ली जानकारी!

लंबित राजस्व प्रकरणो का गभीरता पूर्वक निराकरण करेः-कलेक्टर रबि उपार्जन पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध मे विस्तार पूर्वक कलेक्टर ने ली जानकारी!
लंबित राजस्व प्रकरणो का गभीरता पूर्वक निराकरण करेः-कलेक्टर रबि उपार्जन पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध मे विस्तार पूर्वक कलेक्टर ने ली जानकारी!

डिजिटल डेस्क | कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने राजस्व अधिकारियो को लंबित राजस्व प्रकरणो के निराकरण गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि अविवादित नामातरण, वटनवारा, सीमांकन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर करे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार से जानकारी प्राप्त करते रहे ताकि लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा मे किया जा सके।

उन्होने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रो मे जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि उपखण्ड अधिकारी ब्लाक स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा करे।तथा बैको मे लंबित प्रकरणो का निराकरण भी कराया जाना संबंधित विभाग से सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि उपखण्डो मे चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा मे गुणवत्त के साथ पूर्ण कराये।

उन्होने राशन वितरण मे कालाबाजारी करने वाले तत्वो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कलेक्टर श्री मीना ने खद्यान अधिकारी से रबि उपार्जन की तैयारी तथा पंजीयन के संबंध मे विस्तार से जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि रबि पंजीयन के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। निर्धारित समय सीमा के अंदर किसानो का पंजीयन कराया जाये।उन्होने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटखोरो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के साथ साथ दोषियो के विरूद्ध मामले पंजीबद्ध करने संबंधित विभाग को नियमित रूप से खाद्य पदार्थो की सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये।

Created On :   18 Feb 2021 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story