- Home
- /
- १७ दिसम्बर को भव्यता के साथ मनाया...
१७ दिसम्बर को भव्यता के साथ मनाया जायेगा पेंशनर डे

डिजिटल डेस्क पन्ना। पेंशनर एसोसिएशन के जिला पंचायत पन्ना प्रांगण स्थित कार्यालय में दिनांक ०७ दिसम्बर २०२२ को पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना की बैठक दोपहर ०2 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुरारीलाल थापक अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन पन्ना के द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा दिनांक १७ दिसम्बर २०२२ को पेंशनर्स-डे को भव्य तरीके से पेंशनर कार्यालय जिला पंचायत के प्रांगण में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ पहुंचाने के लिए उनका बीमा या आयुष्मान कार्ड अथवा पूर्व की भांति शासन द्वारा जो मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जा रही थी उसी के अनुरूप प्रदान की जाए। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा शासन द्वारा केंद्र के सामान में महंगाई भत्ता अथवा नियमित कर्मचारियों के अनुरूप महंगाई भत्ता एवं एरियर का भुगतान न किए जाने के फलस्वरूप रोष व्यक्त करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी पेंशनर संगठनों से एक साथ पेंशनर्स कार्यालय जिला पंचायत पन्ना के प्रांगण मेंं एकत्र होकर पेंशनर डे भव्य तरीके से मनाए जाने की अपील की गई। बैठक में शंभू दयाल तिवारी, पी.एन. खरे, राम गोपाल तिवारी, प्रमोद पाठक, देवी दीक्षित, गणेश प्रसाद जडिया, मजीद अहमद उर्फ मुन्ना मास्टर, बी.डी. सोनी, प्रमोद कुमार शर्मा, तिलक चंद्र शर्मा, यशवंत शर्मा, कैलाश सोनी, राम किशोर तिवारी, रमेश कुमार मिश्रा, रमेश कुमार तिवारी, दिनेश कुमार पाठक, आर.डी. शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, अश्विनी पाण्डेय, बहादुर सिंह बुंदेला, भगवत प्रसाद नायक, अनिल कुमार जैन, संतोष कुमार खरे, एस.पी. जडिया, मिथिलेश कुमार त्रिवेदी, स्वामी प्रसाद गंगेले, कमलेश कुमार जैन, रामेश्वर प्रसाद खरे, एल.के. बाजपेई, अशरफ खान, मोहम्मद अहमद खान, राकेश जैन, राजाराम पाण्डेय, लक्ष्मण प्रसाद सेन, संतोष कुमार मिश्रा सहित काफी सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
Created On :   8 Dec 2022 4:25 PM IST